प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार और बेकाबू ऑटो ने एक बोलेरो गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि ऑटो सड़क पर पलट गया और उसके शीशे टूट गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो चालक तेज गति से वाहन चला रहा था और अचानक नियंत्रण खो बैठा। उसी दौरान सड़क से गुजर रही बोलेरो उसकी चपेट में आ गई। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर कुछ देर तक यातायात प्रभावित रहा। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक, हादसे में शामिल बोलेरो गाड़ी ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर धनूपुर, हंडिया, डॉ. कंचन यादव की थी। गनीमत रही कि वह इस हादसे में बाल-बाल बच गईं। हादसे के समय वह गाड़ी में मौजूद थीं, लेकिन उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई। वहीं, ऑटो चालक को कांच टूटने से मामूली चोटें आई हैं। ऑटो चालक नशे की हालत में पुलिस जांच में यह सामने आया है कि ऑटो चालक नशे की हालत में था। सूचना पर सिविल लाइंस थाना प्रभारी राम आश्रय यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त ऑटो को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया और ऑटो चालक को हिरासत में ले लिया। चालक का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें नशे की पुष्टि होने की बात कही जा रही है। सिविल लाइंस थाना प्रभारी राम आश्रय यादव ने बताया कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ऑटो चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और नशे में ड्राइविंग के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच जारी है। सिविल लाइंस जैसे पॉश और व्यस्त इलाके में यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने और नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।
https://ift.tt/rIg2yJN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply