DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

प्रयागराज में बीएलओ सुपरवाइजर बोले, जाओ उखाड़ लेना:वोटर से कहा-ऐसा केस बनाएंगे कि दिमाग खराब हो जाएगा, रोंवा न उखाड़ पाओगे

प्रयागराज में SIR का मामला हंगामे, कहासुनी और धमकी का सबब बनता जा रहा है। खासकर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में एसआईआर को लेकर सुबह से शाम तक अफरातफरी का आलम है। शहर के करेली इलाके में यूनिटी पब्लिक स्कूल में बीएलओ के सुपरवाइजर का धमकी भरा वीडियो सामने आया है। इसमें वोटर से सवाल जवाब पर वे भड़क जाते हैं। इतना भड़कते हैं कि बोलते हैं, ई सब धमकी न देव, गीदड़ भपकी कहीं और देव, चलो जाओ, तुमरे खिलाफ ऐसा केस बना देंगे कि दीमाग सही हो जाई। उखाड़ न पाओगे एक रोंवा। चलो जाओ। तुम्हारी आरती उतारें न हम। बात न करो, कौन हो चलो जाओ। वीडियो जो शख्स भड़क उठे हैं उनका नाम मेरर्विन लाटियर बताया जा रहा है। करेली के यूनिटी पब्लिक स्कूल में 10 बीएलओ की ड्यूटी लगी है। इनके ऊपर एक सुपरवाइजर है। यहां करीब 18 से 19 हजार वोटरों को लेकर एसआईआर होना है। यनिटी पब्लिक स्कूल में ही बूथ संख्या 121 पर जिस बीलएलओ की ड्यूटी लगी है वह कई दिनों से सुबह पहुंचे ही नहीं। इसे लेकर भी हंगामा चला। वोटर बोले करेली के मो. मुस्तकीम का कहना है कि लोग भटक रहे हैं। कोई बताने वाला नहीं है। बीएलओ तो फार्म कतई नहीं भर रहे। पाठक जी नाम के एक बीएलओ हैं वो आ ही नहीं रहे हैं। लोग परेशाान होकर वापस जा रहे हैं। इसी प्रकार मुन्ना का कहना है कि फार्म नहीं दिया जा रहा है। यूनिटी में मैं पांच दिन से दौड़ रहा हूं। उदय जी आ ही नहीं रहे हैं। फोन काट दे रहे हैं। FIR भी हुई लेकिन हर तरफ शिकायतें इससे पहले प्रयागराज में बीएलओ पर एफआईआर भी हो चुकी है। इलाहाबाद उत्तर विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर (विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण) के दौरान निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में बीएलओ के खिलाफ कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह एफआईआर तहसीलदार सदर/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की तहरीर पर दर्ज की गई। सींचपाल के पद पर तैनात तहसीलदार सदर अनिल कुमार पाठक ने तहरीर में बताया, मो. फारूक, सींचपाल (शारदा सहायक खंड 39 क) को विधानसभा क्षेत्र 262 की भाग संख्या 37 में बीएलओ की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का समयबद्ध काम जारी है। आरोप लगाया कि मो. फारूक ने न तो मतदाताओं से गणना प्रपत्र प्राप्त किए और न ही बीएलओ ऐप पर डाटा फीडिंग की। निर्देशों का उल्लंघन, लापरवाही का आरोप आरोप है कि बीएलओ जानबूझकर शिथिलता और लापरवाही बरत रहे हैं। साथ ही उच्चाधिकारियों और निर्वाचन आयोग के निर्देशों की लगातार अवहेलना की जा रही है, जिससे पुनरीक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत केस दर्ज शिकायत के आधार पर कर्नलगंज पुलिस ने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत केस दर्ज किया। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है। उधर प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है कि पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


https://ift.tt/Pbsyfgl

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *