DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

प्रयागराज में बारात निकालने वाली दुल्हन बोली-मेरा कोई भाई नहीं:रिश्तेदार ताना मारते थे; बग्घी पर थिरकते हुए दूल्हे के घर पहुंची थी

‘हम पांच बहनें हैं। कोई भाई नहीं है। मां को लोग बेटा न होने का ताना देते थे। पिता ने दो छोटी बेटियों को ही बेटा मान लिया। परवरिश भी बेटी की ही तरह की। इसलिए बाकी बहनें हमें भाई मानकर राखी बांधती हैं। बहनों के बच्चे मौसी के बजाय मामा कहते हैं। ‘ यह कहना है तनु जायसवाल का। तनु की 24 नवंबर को शादी हुई है। इसमें वह दुल्हन तो बनीं, लेकिन बारात निकाली। दूल्हा की तर्ज पर पूरे तामझाम के साथ बारात लेकर अपने होने वाले दूल्हे के घर पहुंचीं। उनकी यह बारात शहर में चर्चा में है। तनु कहती हैं, मेरा कोई भाई न होने के कारण ही पापा ने यह ठान रखा था कि वह अपनी बेटी को ही बेटा मानकार उसकी बारात निकालेंगे। अपने उसी सपना को पूरा करने के लिए उन्होंने मेरी बारात निकाली। इसके लिए दूल्हा पक्ष को भी राजी कर लिया। मेरे पास अपने पिता के लिए शब्द नहीं हैं। प्रयागराज के कीडगंज की दुल्हन तनु जायसवाल की शादी पूरे शहर में इसकी चर्चा रही। यह अनोखी शादी सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हुई। परंपरा से हट कर इस बारात में दुल्हन खुद बरात लेकर दूल्हे के घर बग्घी पर सवार होकर डांस करते हुए पहुंची। दैनिक भास्कर ने तनु जायसवाल से बात की, पढ़िए यह रिपोर्ट… पहले शादी से जुड़ी यह 3 तस्वीरें देखिए… पहले आरती उतारी, फिर ढोल-नगाड़ा बजाते हुई बारात निकली यह बारात 24 नवंबर को कीडगंज से गऊघाट में रहने वाले दूल्हे रजत जायसवाल के घर पहुंची थी। तनु की अपने घर से दूल्हे की तरह दुल्हन की आरती पूजन करके रीति रिवाज से लड़के की तरह एक बारात विदा की गई। तनु घर से पिता का हाथ पकड़ कर ढोल नगाड़े की धुन पर नाचती हुई बारात लेकर कार में सवार होकर निकली। दूल्हा का घर जब करीब आया तो तनु बग्घी पर सवार हो गईं। परीवार के सदस्य और रिश्तेदार भी पैदल ही झूमते-गाते बारात लेकर आगे बढ़े। पूरे 2 किमी तक बाराती थिरकते हुए आगे बढ़ते रहे। डीजे लाइट के साथ तनु बग्घी पर ही खुशी में नाचती रही। सभी बाराती भी डीजे की धुन के साथ में धूम धाम से दूल्हे के द्वार पहुंचे। जहां दूल्हे की मां तनु की सास ने आरती उतार कर स्वागत किया।इसके बाद दूल्हा रजत ने हाथ थाम कर स्टेज पर पहुंचे और धूम धाम से आगे की सभी रस्में पूरी हुईं। पहले तनु के परिवार को जानिए… कीडगंज के रहने वाले राजेश जायसवाल एक फर्म में मुंशी का काम करते हैं। उनकी पांच बेटियां हैं। कोई बेटा नहीं है। इस कमी को दूर करने के लिए उन्होंने अपनी दो छोटी बेटियों को ही बेटा मानकर उसी तरह लालन-पालन शुरू कर दिया। तीन बड़ी बेटियों स्वाति, शालिनी और ट्विंकल के बाद दो और बेटियां तनु और मनु ने जन्म लिया। इन दोनों को उन्होंने बेटों की तरह पाला। वह कहते हैं-मेरे बेटे नहीं थे तो मेरी दोनों बेटियां छोटी थीं। उसी समय फैसला लिया था की मैं दोनों छोटी बेटियों को बेटे की तरह बड़ा करूंगा। इसके बाद मैंने बचपन से जो उन्होंने कहा, जो शौक थे, सब करवाया। जैसे लड़के क्रिकेट खेलते थे, स्पोर्ट करते थे, सब दिया। पूरी आजादी दी, तनु को क्रिकेट का शौक था। उसके शौक को पूरा करने में पूरी मदद की। तनु ने नेशनल तक खेला भी। राजेश जायसवाल ने कहा कि तनु को देखकर कभी नहीं लगा कि मुझे बेटा नहीं है। जब बात शादी की आई तो ऐसा रिश्ता ढूंढा जिसमें दूल्हा पक्ष हमारी भावनाओं का सम्मान करे। बात तय हो गई। उसी के बाद बेटी को दुल्हन तो बनाया, लेकिन बारात दूल्हे की तर्ज पर निकाली। बेटों की तरह उसे लेकर झूमते-नाचते पूरे परिवार के साथ लड़के के घर पहुंच गए। बेटे ना होने पर बेटी की बारात करने का सपना पूरा किया। लोग बोलते थो 5 बेटियां हैं, शादी कैसे होगी तनु की मां प्रमिला जायसवाल, अपनी बेटी की शादी बेटे की तरह के काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि पहले तो लोग ताना देते थे कि 5 बेटियां हैं। बेटा नहीं है। फिर कहते थे कि इन 5 बेटियों की शादी कैसी होगी। मगर तनु के पापा का हौसला एकदम बुलंद था। उन्होंने कभी मुझे ये नहीं जताया की मेरी बेटी अकेले हैं। उन्होंने हमेशा कहा की बेटे-बेटी एक समान हैं। मैंने कभी अपनी बेटियों को सिर्फ बेटी नहीं समझा। बारात निकालने की बात कही तो लोगों ने विरोध किया, मगर… तनु की मां बोलीं, जब हमने बेटी की बारात निकालने का फैसला किया तो समाज के लोगों पहले इसका विरोध किया। बोले हम लोग यह काम जबरदस्ती कर रहे हैं। दिखावा कर रहे हैं। मगर मेरे मन में तो था की मेरे परिवार के दूसरे सदस्यों को बेटे हैं। उनकी शादी धूमधाम से हो सकती है तो मेरी बेटी की क्यों नहीं। मुझको लोगों ने बेटे न होने पर तमाम ताने भी सुनाते थे कि बेटे नहीं हैं। तभी से हम दोनों ने फैसला लिया कि हम दोनों बेटियों की बारात करेंगे और हम उन लोगों को दिखाएंगे की बेटी नहीं ये बेटे हैं। इसीलिए हमने तनु के ससुराल वालों से बात की कि हम लोग बारात निकालेंगे, उन्होंने हमारी भावनाओं काे समझते हुए हमारी इच्छा का स्वागत किया। हम अब छोटी बेटी मनु की भी बारात धूमधाम से निकालेंगे। बड़ी बहन बोलीं, छोटी बहन को भाई की तरह प्यार दिया तनु की बड़ी बहन शालिनी जायसवाल ने कहा कि हम अपनी दोनों छोटी बहनों तनु और मनु को हमेशा भाई ही मानती रहे हैं। उनको भाई की ही तरह प्यार दिया। इसीलिए हर रक्षा बंधन पर हम लोग दोनों छोटी बहनों को राखी बांधते रहे हैं। भाई दूज पे टीका भी करते हैं। दोनों छोटी बहनों को देखकर कभी भी भाई की कमी महसूस नहीं हुई। शालिनी कहती हैं कि, जब हमने यह तय किया कि हम लोग तनु की शादी में बारात निकालेंगे तो तभी से बहुत खुशी थी। शादी वाले दिन सभी में इस बात का उत्साह था कि बेटी वाले होकर भी बाराती बने हैं। हंसते हुए बोलीं, मेरी एक बहन जो भाई था मेरा वह मेरे घर से विदा हो गया, मेरा भाई विदा हुआ है । बड़ी बहनों के बच्चे मामा कहकर बुलाते हैं… शालिनी जायसवाल ने बताया कि हमारे बच्चे तनु को मौसी नहीं कहते हैं। वह हमेशा ही उसे मामा कहकर बुलाते हैं। मजेदार बात यह कि उनके भांजे ने बताया की मेरे मामा की बारात निकली थी, हम लोग नाचे थे। मेरे मामा की विदाई हो गई। दूल्हे रजत के भांजे बारात के समय रो रह थे की मामा अब चले जाएंगे। यह किस्सा भी घर में एक यादें छोड़ गया। सास बोलीं, हमने तनु के परिवार की भावना का सम्मान किया तनु जायसवाल की सास शर्मिला जायसवाल अपनी बहू की बारात से काफी खुश दिखीं। बोले, जब रिश्ता कर रहे थे यह पता नही था ऐसा कुछ होने वाला है। रिश्त तय होने के बाद तनु के परिवार ने यह प्रस्ताव रखा कि हम बारात लेकर आना चाहते हैं। मैंने कहा अगर आपकी ऐसी इच्छा है तो आइए स्वागत है। हमें कोई दिक्कत नहीं। बहुत अच्छा लगा मुझे, पहली बार ऐसा हुआ। यही सपना है की यह मेरी बहू, बेटा और बेटी सब बनकर रहें। साथ दें। हम सबका घर देखे, यही इच्छा है हम सबकी । ——————– यह खबर भी पढ़िए… प्रयागराज में क्रिकेटर दुल्हन बारात लेकर दूल्हे के घर पहुंचीं:बग्घी पर खूब डांस किया; VIDEO में पिता ने बताई वजह प्रयागराज में नेशनल लेवल की क्रिकेट खिलाड़ी ने अलग अंदाज में बारात निकाली। दुल्हन तनु अपनी बारात लेकर दूल्हे के घर पहुंची। तनु बग्घी पर डांस करते हुए गईं। इस बारात को देखने के लिए कोई सड़क किनारे खड़ा हो गया तो कोई बालकनी से निहारते रहा। प्रयागराज के कीडगंज निवासी राजेश जायसवाल की पांच बेटियां हैं। बेटा न होने से उन्होंने अपनी दोनों बेटियों तनु और मनु को बचपन से बेटों की तरह पाला। तनु नेशनल लेवल क्रिकेट खिलाड़ी रही हैं। मनु टेनिस प्लेयर रहीं और इस समय रेलवे में नौकरी कर रही हैं। सोमवार को जब तनु की शादी हुई तो उन्होंने बेटे को तरह ही अपनी बेटी की बारात निकाली।


https://ift.tt/F3plSq0

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *