प्रयागराज के मीरापुर निवासी अर्चना दुबे ने अतरसुईया थाने में अपने पति अभिषेक शुक्ला और ससुराल पक्ष के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। अर्चना दुबे के अनुसार, उनका विवाह एक साल पहले कौशांबी निवासी अभिषेक शुक्ला से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुआ था। विवाह और तिलक समारोह में उनके पिता दिनेश दुबे ने लगभग 60 लाख रुपये खर्च किए थे। शादी के शुरुआती दो महीने सब ठीक रहा, लेकिन बाद में ससुराल पक्ष ने 10 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। शिकायत के मुताबिक, ससुर दिनेश शुक्ला, सास गीता शुक्ला, पति अभिषेक और ननदें अर्चना को लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। अर्चना का आरोप है कि अतिरिक्त दहेज न मिलने पर सभी आरोपी अक्सर उनके साथ मारपीट करते थे। अप्रैल में पति अभिषेक ने कथित तौर पर अपने किसी परिचित डॉक्टर से अल्ट्रासाउंड कराया, जिसमें गर्भ में कन्या होने का पता चला। इसके बाद पूरा ससुराल पक्ष नाराज हो गया और अर्चना पर गर्भपात कराने का दबाव बनाने लगा। अर्चना ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने गर्भपात से इनकार किया, तो ससुर के उकसाने पर पति, सास और ननदों ने उन्हें जबरन गर्भपात की दवा खिलाई और कमरे में बंद कर दिया। इससे गर्भ में पल रही बच्ची की मौत हो गई। अर्चना तीन दिनों तक खून से लथपथ अचेत अवस्था में कमरे में पड़ी रहीं। होश आने पर उन्होंने किसी तरह अपने पिता को इस घटना की जानकारी दी। पीड़िता का कहना है कि उनके पिता द्वारा मांगे गए आठ लाख रुपये न दे पाने पर पति उन्हें छोड़कर चला गया और दूसरी शादी करने की धमकी दी। साथ ही, पति ने उनका स्त्रीधन और जेवर भी अपने पास रख लिए। अब ससुराल पक्ष ने अर्चना की विदाई से भी साफ इनकार कर दिया है। अर्चना दुबे ने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न, गर्भ में पल रही बच्ची की हत्या, जान से मारने की कोशिश और मारपीट के गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है।
https://ift.tt/lgak1eP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply