प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस और साइबर क्राइम सेल ने एक बड़े संगठित साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। संयुक्त कार्रवाई में तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी देशभर में म्यूचुअल अकाउंट का इस्तेमाल कर करोड़ों रुपए की साइबर ठगी को अंजाम दे रहे थे। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त प्रयागराज और एडीसीपी कानून-व्यवस्था के निर्देश पर की गई। पुलिस टीम ने 3 दिसंबर की रात 00:25 बजे सिविल लाइन्स क्षेत्र स्थित पोलो ग्राउंड मजार के पास घेराबंदी कर 33 वर्षीय आलोक रंजन गौरव, 25 वर्षीय शुभम कन्नौजिया और 25 वर्षीय पार्शव शर्मा को गिरफ्तार किया। शुरुआती पूछताछ में पता चला कि आरोपी लंबे समय से फर्जी बैंक खातों को म्यूल अकाउंट के रूप में उपयोग कर विभिन्न राज्यों में साइबर धोखाधड़ी में मदद कर रहे थे। ये आरोपी आम लोगों को सरकारी योजनाओं, निवेश पर भारी लाभ, मुफ्त बैंक अकाउंट और शेयर मार्केट में कमाई का लालच देकर उनके बैंक खाते खुलवाते थे। बाद में इन्हीं खातों का उपयोग साइबर अपराधी ठगी की रकम को एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर करने के लिए करते थे, जिससे मूल आरोपी तक पहुंचना मुश्किल हो जाता था। गिरफ्तार आरोपियों के पास से भारी मात्रा में डिजिटल उपकरण और दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस ने 14 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 1 एप्पल मोबाइल फोन, 6 सिम कार्ड, 6 पासबुक, 6 चेकबुक, 3 एटीएम कार्ड, 8 स्टाम्प पेपर, 5 उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, 80 बैंक पे-स्लिप, 6 खाता खोलने के फॉर्म और 17 फर्जी कंपनी की मोहरें जब्त की हैं। इसके अतिरिक्त, आरोपी पार्शव शर्मा के कब्जे से एक किया सोनेट कार (JK02CU2752) भी बरामद की गई, जिसे मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज किया गया है। साइबर थाना कमिश्नरेट प्रयागराज में इस मामले में BNS और IT एक्ट की धारा 66C/66D के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक रिमांड लेने की तैयारी की है। जांच अधिकारी अब इस गिरोह के नेटवर्क, अन्य खातों और उनकी देशभर में फैली गतिविधियों की गहन पड़ताल कर रहे हैं। कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय यादव, निरीक्षक रणंजय सिंह रजावत, उपनिरीक्षक रूपेश कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर अजमल खां, तथा कांस्टेबल सौरभ प्रताप सिंह और धर्मेंद्र कुमार शामिल रहे। तकनीकी सहयोग साइबर क्राइम सेल की टीम ने प्रदान किया।
https://ift.tt/5WlkS2Q
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply