प्रयागराज में ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने वालों का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि युवकों का ग्रुप कारों पर स्टंट कर रहा है। वीडियो 23 दिसंबर को बताया जा रहा है। हैरानी की बात यह रही कि ये वाहन सिर्फ शहर की सड़कों तक सीमित नहीं रहे, बल्कि केपी ग्राउंड के अंदर घुसकर वहां भी स्टंट और तेज रफ्तार का प्रदर्शन किया, जिससे मैदान की क्रिकेट पिच तक खराब हो गई। वीडियो में एक महंगी कार के पलटने का दृश्य भी सामने आया, हालांकि राहत की बात रही कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और थाना जार्जटाउन पुलिस ने बिना अनुमति सार्वजनिक स्थान पर स्टंट करने वाले दो चार पहिया वाहनों को कार्रवाई करते हुए सीज कर लिया। पुलिस के अनुसार जिन वाहनों को कब्जे में लिया गया है उनमें मारुति सुजुकी स्विफ्ट (UP 70 FZ 1375) और फोर्ड इको स्पोर्ट (UP 70 EB 5510) शामिल हैं। इन वाहनों पर धारा 207 MV Act के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच के बाद केपी ग्राउंड में पहचाने गए इन वाहनों को नियमानुसार कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हालांकि, मामला यहां सवालों से घिरता नजर आ रहा है। वीडियो में फॉर्च्यूनर, क्रेटा, होंडा सिटी, XUV, अलकज़ार, हुंडई वर्ना, थार और मारुति डिजायर जैसी कई महंगी और बड़ी गाड़ियां भी दिखाई दे रही हैं। कई वाहनों के नंबर भी साफ तौर पर फुटेज में नज़र आते हैं। इसके बावजूद सिर्फ दो गाड़ियों का सीज होना चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है “क्या सिर्फ आम लोगों की कारें ही पकड़ी जाएंगी? महंगी गाड़ियों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई?” वहीं शहर में यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या रसूखदारों के दबाव में बाकी गाड़ियों पर कार्रवाई नहीं हो पाई। अब निगाहें पुलिस की आगे की कार्रवाई पर हैं, क्या वायरल फुटेज में दिखाई देने वाली अन्य गाड़ियों के मालिकों और स्टंटबाजी करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई होगी, या मामला सिर्फ दो वाहनों की जब्ती पर ही ठंडा हो जाएगा।
https://ift.tt/voqBQuy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply