प्रयागराज में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के बेटे अमित कुशवाहा पर जानलेवा हमला हुआ। पांच-छह लोगों ने उन्हें पहले लोहे की रॉड से पीटा। पत्थर मारे और फिर बंदूक की बट से सिर पर वार किया। इसके बाद सरकारी गनर से भी पिटवाया। पिटाई से अमित कुशवाह घायल हो गए। अमित कुशावाह कौशांबी के बसपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुशवाहा के बेटे हैं। अमित शनिवार रात एक अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने गए थे। आरोपी भी बर्थडे में शामिल होने आए थे। सभी ने शराब पी रखी थी। रौब जमाने के लिए आरोपियों ने अमित कुशवाहा से गाली-गलौज की। जब अमित ने इसका विरोध किया तो उन्होंने हमला कर दिया। मामला धूमनगंज थाना क्षेत्र के प्रीतम नगर स्थित गेस्ट हाउस साईं वाटिका का है। आरोप है कि आरोपी उमेश पाल के परिवार हैं। उमेश पाल की 2023 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। खबर लिखे जाने तक एफआईआर नहीं दर्ज हुई थी। अब जानिए पूरा मामला…. गाली-लौज के विरोध पर बोला हमला प्रीतम नगर के रहने वाले अमित कुशवाहा अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में गए। अमित ने बताया कि पार्टी के दौरान कुछ लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उसने इसका विरोध किया तो हमलावरों ने एकजुट होकर उस पर हमला बोल दिया। लोहे की रॉड और पत्थरों से मारा। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आईं। अमति ने कहा- हमलावरों ने अपने घर पर तैनात सरकारी गनरों को मौके पर बुला लिया। इसके बाद सरकारी गनरों ने भी बंदूक के कुंदे से मुझे मारा। एक आरोपी ने निजी बंदूक से भी सिर और हाथों पर हमला किया। अमित ने कहा- मैंने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। वहां से मैं सीधे धूमनगंज थाने पहुंचा और अपने परिजनों को सूचना दी। उमेश पाल के परिवार के लोग हैं आरोपी अमित कुशवाहा के भाई अजीत ने बताया कि मेरा भाई बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया था। वहां दबंगई दिखाते हुए पांच-छह लोगों ने मेरे भाई को बुरी तरह पीटा। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है। जिन लोगों ने मेरे भाई को पीटा है, उसमें तीन लोग उमेश पाल के परिवार से हैं। उन्होंने ही अपने घर पर तैनात सरकारी गनरों को बुलाकर मेरे भाई को पिटवाया। थाने में तहरीर दे दी है। अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। उमेश पाल की 24 फरवरी 2023 को सरेआम हत्या कर दी गई थी। GT रोड पर उमेश पाल की गाड़ी रुकते ही करीब 13 हमलावरों ने अचानक गोलियां बरसाईं थी। इसी बीच एक हमलावर ने वहां इतने बम मारे कि सब धुआं-धुआं हो गया था। डीसीपी मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट व अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ————————- ये खबर भी पढ़ें… पंकज चौधरी यूपी BJP अध्यक्ष बने तो रो पड़ीं मां:दिवंगत बड़े बेटे को याद करके बोलीं- वही राजनीति में लाए, अब जिम्मेदारी निभाने की बारी पंकज चौधरी का यूपी भाजपा अध्यक्ष बनना अब तय है। दोपहर के तीन बजे पर्चा दाखिल करने का समय समाप्त हुआ। पंकज के गोरखपुर स्थित आवास पर खुशी की लहर दौड़ गई। उनकी मां महराजगंज की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उज्जवला चौधरी नीचे आईं। पढ़ें पूरी खबर….
https://ift.tt/NcBV70Q
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply