प्रयागराज में दबंगों का पुलिसकर्मियों को पीटने का मामला सबसे ज्यादा सुर्खियों में है। खुद को कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल ‘नंदी’ का समर्थक बताते हुए दरोगा और सिपाहियों को पीटने वाले कमल उर्फ लाला का एक और वीडियो सामने आया है। 55 सेकेंड के इस वीडियो में बवाल करने वाले आरोपी को पुलिस कैसे काबू करती है, यह नजर आ रहा है। पहले तो दबंगों ने सिपाहियों और दरोगा से जमकर मारपीट कर उन पर हमला किया। कई वीडियो में पुलिसवाले पिटते नजर आए। नए वीडियो में पुलिस आरोपी कमल उर्फ लाल को दबोचे है। पब्लिक के कुछ लोग भी पुलिसवालों के सपोर्ट में आ जाते हैं। इसके बाद कमल पुलिस की गिरफ्त से छूटने की कोशिश करता है। इसमें वह पुलिसवालों से गुत्थम गुत्था हो जाता है। फिर एक सिपाही आरोपी को जमीन में पटक देता है। पुलिस की पकड़ से कमल छटपटाता है, लेकिन दो पुलिसवाले उसे दबोच लेते हैं। 3 तस्वीरें देखिए इसके बाद पुलिस हमला करने वाले को दबोच के गाड़ी में लादती है और उसे कोतवाली थाने ले जाती है। हालांकि पुलिस पर हमले का लाइव वीडियो, हंगामा, बवाल के बाद भी जाने क्या होता है कि कमल और उसके साथी को पुलिस परिवार वालों के सुपुर्द कर देती है। अब तक इस मामले में एक भी एफआईआर नहीं हुई है। शहर में हुई इस दबंगई की चारों तरफ चर्चा है। शुक्रवार रात पुलिसवालों को पीटा, कहा-मंत्री तुम लोगों की खैर लेंगे
प्रयागराज में प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल ‘नंदी’ का समर्थक बताते हुए दरोगा और सिपाही को पीट दिया। कहा- मंत्री तुम लोगों की खबर लेंगे। शुक्रवार रात कार की टक्कर की वजह से दो गुटों में झगड़ा हुआ था। झगड़े की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मामला शांत कराने की कोशिश की, तो प्रॉपर्टी डीलर कमल कमलेश गुप्ता उर्फ लाला भिड़ गया। उसने बहस की और हाथ उठाया। उसके साथ कई और लोग भी थे। पूरे मामले का 1 मिनट 20 सेकेंड का वीडियो सामने आया है। इसमें कुछ लोग सिपाही का कॉलर पकड़े हैं। वह खुद को छुड़ाने की कोशिश कर रहा, जबकि दरोगा बीच-बचाव कर रहा। दबंगों ने दोनों को थप्पड़ मारे। मारपीट और हंगामे की सूचना पर पुलिस अधिकारी पहुंचे। भीड़ को शांत कराने के बाद दरोगा और सिपाही को वहां से हटाया गया। हंगामे के बाद 6 थानों की फोर्स पहुंची और 15 लोगों को हिरासत में लिया गया। सभी को कोतवाली ले जाया गया, जहां साढ़े तीन घंटे पंचायत हुई। इसके बाद पुलिस ने बिना किसी कार्रवाई के सभी को छोड़ दिया। घटना चंद्रलोक चौराहे की है। यह इलाका व्यापारियों का गढ़ है। यहां से मंत्री नंदी का घर 200 मीटर दूर है। सिलसिलेवार पूरा मामला जानिए
कमलेश गुप्ता उर्फ लाला मुट्ठीगंज का रहने वाला है। वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। खुद को भाजपा नेता और मंत्री नंदगोपाल नंदी का समर्थक बताता है। कुछ लोग कमलेश को नंदी का रिश्तेदार (मौसेरा भाई) भी बताते हैं। हालांकि, मंत्री के परिवार की तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई। शुक्रवार देर रात कमलेश गुप्ता कार से कहीं जा रहा था। चंद्रलोक चौराहे पर उसकी कार दूसरी गाड़ी से टकरा गई। इससे दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। दूसरी गाड़ी में सवार लोगों ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस बुला ली। आरोप है, नंदी के समर्थकों ने पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की। इसके बाद चौकी प्रभारी बहादुरगंज विवेक कुमार पहुंचे, तो उनसे भी कहासुनी हो गई। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त करना चाहा, तो कमलेश गुप्ता हंगामा करने लगा। उसने पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की। इसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। देर रात कमलेश के समर्थक सड़क पर उतर आए। लोकनाथ चौराहे से लेकर सुलाकी चौराहे तक, जहां नंदी का घर है, भारी भीड़ जमा हो गई। 6 थानों की फोर्स पहुंची, लाठी फटकार कर भगाया कोतवाली, मुट्ठीगंज, कीडगंज, करेली, सिविल लाइंस, नैनी समेत अन्य थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस टीम ने लाठी फटकारीं। इसके बाद लोग वहां से हटे। पुलिस मारपीट के आरोप में कमलेश गुप्ता उर्फ लाला और 14 लोगों को थाने ले गई। हालांकि बाद में सभी को छोड़ दिया गया। 1 मिनट 20 सेकेंड में क्या-क्या बोला गया, हूबहू पढ़िए… प्रवक्ता बोले- मंत्रीजी किसी भी गलत काम का समर्थन नहीं करते
मंत्री नंदगोपाल नंदी के प्रवक्ता बालाजी केसरवानी ने कहा- जिस क्षेत्र में घटना हुई, वह मंत्रीजी के घर से थोड़ी दूरी पर है। पुलिस और पब्लिक के बीच मारपीट हुई, तो इसमें मंत्रीजी का नाम कहां से आ गया। मंत्रीजी कभी भी किसी गलत काम का समर्थन नहीं करते, चाहे वह खास समर्थक हो या रिश्तेदार। ACP कोतवाली रवि गुप्ता ने बताया- कमलेश गुप्ता उर्फ लाला सड़क पर झगड़ा कर रहा था। पुलिस के पहुंचने पर हंगामा करने लगा। पुलिसवालों से भी मारपीट की। चौकी प्रभारी विवेक कुमार पहुंचे तो लाला और उसके समर्थक ने मारपीट शुरू कर दी। ———————- ये खबर भी पढ़ें… मुजफ्फरनगर में मौलाना बोला- दरोगा की गर्दन काट दूं, मन ऐसा ही कर रहा था मुजफ्फरनगर में एक मस्जिद के मुअज्जिन (अजान देने वाला मौलाना) ने दरोगा का ‘सिर तन से जुदा’ करने की धमकी दी है। गाली भी दी। मौलाना का वीडियो सामने आया है। वीडियो में मौलाना कह रहा है- जी कर रहा था, उसकी (दरोगा) गर्दन काट दूं। पढे़ं पूरी खबर…
https://ift.tt/6U7gKxz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply