प्रयागराज के सोरांव इलाके में नहर के पास एक युवक की लाश मिली है। आशंका है कि उसकी हत्या की गई। मंगलवार सुबह उसका शव पसियापुर गांव स्थित नहर की पटरी के पास मिला। मृतक की पहचान मऊआइमा थाना क्षेत्र के कस्बा (स्टेशन रोड़) निवासी अतुल कुमार सरोज (20) पुत्र गुलाब सरोज के रूप में हुई है। घरवालों का कहना है कि सोमवार की शाम 6 बजे अतुल घर से निकला था। देर रात तक वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने आसपास पता लगाने की कोशिश की लेकिन उसके बारे में कुछ पता नहं चला। मंगलवार की सुबह नहर की पटरी के पास उसका शव मिला। पास से गुजर रहे राहगीरों पुलिस को सूचना दी। अतुल दो भाइयों में छोटाऔर दो बहनों से बड़ा था। एसीपी सोरांव श्यामजीत प्रमिला सिंह का कहना है कि शव मिला है। मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही साफ होगी। चोट के निशान नहीं है।
https://ift.tt/8RDwhWM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply