DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

प्रयागराज में नववर्ष पर कड़ाके की ठंड का कहर:कोहरे से थोड़ी राहत, लेकिन ठंडी हवाओं ने बढ़ाई कंपकंपी

प्रयागराज में लगातार ठंड और घने कोहरे का असर बना हुआ है। नववर्ष के मौके पर कोहरे से भले ही कुछ राहत मिली हो, लेकिन गलन और ठंडी हवाओं ने लोगों को बेहाल कर दिया है। हालात यह हैं कि लोग दिन-रात अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं। मौसम विभाग के अनुसार गुरूवार को शहर का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं बुधवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम 18 डिग्री रहा। लगातार गिरते तापमान के चलते सुबह और देर रात ठंड सबसे ज्यादा महसूस की जा रही है। दिन में हल्की धूप जरूर निकली, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण ठंड का असर कम नहीं हुआ। सड़कों पर लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए और चाय-ठेलों व सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलते दिखे। अगर बीते पांच दिनों के तापमान पर नजर डालें तो ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग ने लोगों को सुबह और देर रात घर से बाहर निकलते समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। साथ ही ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने, अलाव का सुरक्षित तरीके से उपयोग करने और बच्चों व बुजुर्गों का खास ध्यान रखने को कहा गया है।


https://ift.tt/yYAcgu1

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *