DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

प्रयागराज में नए साल का जश्न, होटल और पब तैयार:स्पेशल न्यू ईयर मेनू और अनलिमिटेड बुफे, डीजे नाइट, लाइव म्यूजिक और फायरवर्क

प्रयागराज में नए साल (New Year 2026) का स्वागत करने के लिए शहर के होटल, रेस्टोरेंट और पब पूरी तरह तैयार हैं। 31 दिसंबर की नाइट को लेकर होटल, क्लब, पब, बार और मॉल में खास तैयारियां की गई हैं। इस बार न्यू ईयर सेलिब्रेशन में फैमिली, कपल, युवा और बच्चों-सभी के लिए अलग-अलग विकल्प मौजूद हैं। शहर के होटलों से लेकर रेस्टोरेंट तक ने अपने-अपने पैकेज और कार्यक्रम रेडी कर लिए हैं। प्रयागराज के प्रमुख पार्टी वेन्यू और खास आयोजन होटल और रिसॉर्ट्स में न्यू ईयर बैश ​शहर के नामी होटल्स में फैमिली और कपल्स के लिए स्पेशल पैकेज तैयार किए गए हैं। ​Shree Villa Resort: यहां Countdown 2026 नाम से बड़ा इवेंट हो रहा है। इसमें डीजे नाइट, अनलिमिटेड वेज बुफे, नॉन-अल्कोहलिक ड्रिंक्स, लाइव गेम्स और मिडनाइट केक कटिंग शामिल है। एंट्री फीस लगभग 999 (स्टैग) और 1599 (कपल) से शुरू है। ​Max Hotel : शहर के केंद्र में होने के कारण यहां ठहरने और डिनर के लिए खास न्यू ईयर पैकेज दिए जा रहे हैं। ​Staycation ऑफर्स: कई होटलों ने Days of Joy जैसे ऑफर्स निकाले हैं, जहां रूम बुकिंग पर 50% तक और खाने-पीने पर 20% तक की छूट मिल रही है। ​ पब, बार और नाइटलाइफ नए साल के मौके पर ​सिविल लाइंस प्रयागराज के पब और बार में नाइटलाइफ की खास तैयारियां हैं। infinity bistro: अनलिमिटेड फूड, प्रीमियम ड्रिंक, डीजे और फायरवर्क का इंतजाम किया गया है। यहां पर कपल्स इंट्री 6000, स्टैग मेल 4000 और स्टैग फीमेल 3000 है। ​The Dancing Bottle: यहां युवाओं के लिए डीजे और स्पेशल कॉकटेल मेनू की व्यवस्था है। ​Le Lion Bar: यहां फिंगर फूड और कॉकटेल के साथ नए साल की शाम को खास बनाने के लिए लाइव म्यूजिक का इंतजाम किया गया है। ​The Bull Baithak Cafe: ये जगहें अपनी वाइब और स्पेशल डेकोरेशन के लिए जानी जाती हैं, जहां न्यू ईयर ईव पर डिस्काउंट ऑफर्स भी उपलब्ध हैं। रेस्टोरेंट्स और स्पेशल डिश ​खाने के शौकीनों के लिए प्रयागराज के रेस्टोरेंट्स ने New Year Special Menu लॉन्च किया है। ​फ्लोटिंग रेस्टोरेंट: यमुना की लहरों पर तैरते इस रेस्टोरेंट में डिनर करना इस बार सबसे ज्यादा ट्रेंड में है। ​Amritsari Haveli Pind Balluchi: यहां उत्तर भारतीय व्यंजनों के साथ फैमिली डिनर के लिए बेहतरीन माहौल है। ​Barbeque Nation: यहां अनलिमिटेड ग्रिल और डेजर्ट का आनंद लिया जा सकता है, जो ग्रुप्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है। कुछ और खास हॉट स्पॉट्स ​संगम और रिवर फ्रंट: जो लोग शांति और आध्यात्मिकता के साथ साल की शुरुआत करना चाहते हैं, वे संगम तट पर गंगा आरती और नए साल के पहले सूर्योदय का आनंद ले सकते हैं। ​सेल्फी पॉइंट्स: शहर के प्रमुख चौराहों, आजाद पार्क, मिंटो पार्क, बोट क्लब और भारद्वाज आश्रम कॉरिडोर को रोशनी से सजाया गया है। जो सेल्फी के लिए बेहतरीन जगहें हैं।


https://ift.tt/pi80eXO

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *