प्रयागराज में आत्महत्या के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। शहर के मुट्ठीगंज और शिवकुटी थाना क्षेत्रों में एक कारोबारी और एक युवक ने अपनी जान दे दी। दोनों ही मामलों में आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है और पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पहला मामला मुट्ठीगंज के मालवीय नगर का है, जहां 50 वर्षीय फर्नीचर कारोबारी इकबाल हुसैन ने रविवार शाम जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उनकी तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें बाई का बाग स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन देर रात उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर कीडगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूत्रों के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर से मौत की पुष्टि हुई है। आगे की जांच के लिए विसरा सुरक्षित रखा गया है। मृतक के परिवार में पत्नी और एक बेटी हैं। दूसरी घटना शिवकुटी थाना क्षेत्र के तेलियरगंज में हुई। शंकरघाट निवासी भोलानाथ विश्वकर्मा के 34 वर्षीय बेटे प्रेम बहादुर विश्वकर्मा ने सोमवार शाम महावीरपुरी में ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। हादसे की जानकारी मिलते ही शिवकुटी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रेम बहादुर विवाहित थे और उनकी पत्नी इन दिनों बच्चों के साथ अपने मायके गई हुई हैं। प्रभारी निरीक्षक रुकुमपाल सिंह ने बताया कि युवक ने यह कदम क्यों उठाया, इस बारे में परिवार भी कोई जानकारी नहीं दे पा रहा है। दोनों ही मामलों में पुलिस आगे की जांच कर रही है।
https://ift.tt/8qk5ew3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply