सोशल मीडिया पर एक बार फिर प्रयागराज के रीलबाज दरोगा चंद्रदीप निषाद सुर्खियों में हैं। कभी गंगा की बाढ़ का फूल–दूध से स्वागत कर चर्चा में आए तैराक दरोगा का अब एक नया वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। इस वीडियो में वे सूट–बूट पहनकर, कमर में सर्विस पिस्टल लगाकर एक समारोह में दिल खोलकर डांस करते दिखाई देते हैं। मंच पर बॉलीवुड गानों की धुन बजती है और दरोगा चंद्रदीप स्टेप–टू–स्टेप लोगों का मनोरंजन करते नज़र आते हैं। दर्शकों की तालियां और हूटिंग वीडियो को और भी आकर्षक बना देती है। यह पहला मौका नहीं है जब दरोगा चंद्रदीप अपने किसी अलग अंदाज की वजह से चर्चा में आए हों। प्रयागराज में आई भयावह बाढ़ के दौरान उन्होंने अपने घर के दरवाजे पर वर्दी में खड़े होकर दूध और फूल से मां गंगा का स्वागत किया था। यह वीडियो भी तेज़ी से वायरल हुआ था। इसके बाद उन्होंने घर की ऊपरी मंज़िल से बाढ़ के पानी में छलांग लगाकर सुर्खियां बटोरीं थीं। तैराकी में महारत रखने वाले इस दरोगा के वीडियो पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं। कौन हैं चर्चित दरोगा चंद्रदीप निषाद? दारागंज कस्बे के रहने वाले सब-इंस्पेक्टर (SI) चंद्रदीप निषाद उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात हैं। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग इलाहाबाद हाई कोर्ट सुरक्षा में है। ड्यूटी के साथ-साथ सोशल मीडिया गतिविधियों के लिए वे लगातार चर्चा में बने रहते हैं। उनकी छवि एक फिट, एक्टिव और एथलेटिक पुलिसकर्मी की है, जो अक्सर अपनी लाइफस्टाइल और ट्रेनिंग से जुड़े वीडियो शेयर करते हैं। इंस्टाग्राम पर SI_Chandradeep Nishad नाम से मौजूद उनकी आईडी पर अब तक 292 पोस्ट हैं। उनके 51.3 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वे स्वयं 7,502 लोगों को फॉलो करते हैं। हर पोस्ट पर आने वाले रिएक्शंस और कमेंट्स दिखाते हैं कि सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। तैराकी में बड़ा नाम, यूपी पुलिस के चैंपियन स्विमर चंद्रदीप निषाद सिर्फ सोशल मीडिया स्टार ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं। अपने इंस्टाग्राम बायो में उन्होंने नेशनल स्विमर और यूपी पुलिस स्विमिंग चैंपियन लिखा है। वह लखनऊ के प्रसिद्ध के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम के एक्स-होस्टलर रह चुके हैं, जहां उन्होंने खेलों में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया। तैराकी में शानदार रिकॉर्ड होने की वजह से पुलिस विभाग में भी उनकी अलग पहचान है। 7 जुलाई 2018 को बनाई गई अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर वे लगातार एक्टिव रहते हैं। चाहे ट्रेनिंग का वीडियो हो, फिटनेस रूटीन हो या किसी सामाजिक मुद्दे पर जागरूकता—चंद्रदीप निषाद अपनी हर पोस्ट से दर्शकों को जोड़ लेते हैं। वायरल वीडियो पर प्रतिक्रियाएं हालिया डांस वीडियो पर लोग मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ इसे दरोगा का मानवीय चेहरा बताते हैं तो कुछ इसे ऑफ ड्यूटी एंजॉयमेंट कहकर समर्थन कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग वर्दीधारी अधिकारी के पिस्टल के साथ डांस करने पर सवाल भी उठा रहे हैं। हालांकि पुलिस विभाग की ओर से इस पर अभी तक किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं आई है।
https://ift.tt/vJmF217
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply