प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में निकाली जा रही वंदे मातरम् यात्राओं की श्रृंखला में रविवार को प्रयागराज में भी एक भव्य यात्रा का आयोजन किया गया। ठाकुर हर नारायण ग्रुप ऑफ कॉलेज द्वारा आयोजित इस यात्रा में देशभक्ति का उत्साह दिखा। प्रयागराज की महापौर ने वंदे मातरम् यात्रा की अगुवाई की। यह यात्रा करोलबाग क्षेत्र से शुरू होकर शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरी और नारीबारी में संपन्न हुई। इस दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ जैसे राष्ट्रभक्ति के नारे लगाए। यात्रा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। कई स्थानों पर लोगों ने फूल बरसाकर प्रतिभागियों का स्वागत किया। यात्रा को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस अवसर पर यात्रा के आयोजक डॉ. उदय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद देशभर में सामूहिक रूप से वंदे मातरम् गीत गाए जा रहे हैं। यह राष्ट्रीय एकता और अखंडता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य देशवासियों को एकजुट करना और राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करना है। डॉ. सिंह ने विपक्षी दलों द्वारा किए जा रहे विरोध पर भी बात की। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् देश की आत्मा से जुड़ा गीत है। इसका उद्देश्य किसी राजनीतिक दल के खिलाफ नहीं, बल्कि देशवासियों में जागरूकता और एकता का भाव पैदा करना है। डॉ. सिंह ने स्पष्ट किया कि इसी जन-जागरूकता को बढ़ाने के लिए प्रयागराज में यह यात्रा आयोजित की गई है। आयोजकों ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं और आम नागरिकों को देशभक्ति से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
https://ift.tt/L94c56H
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply