प्रयागराज में मौसम का मिज़ाज लगातार बदल रहा है। आज सुबह हल्के कोहरे के साथ शहर ने दिन की शुरुआत की, लेकिन थोड़ी ही देर में धूप निकलने से मौसम साफ हो गया। धूप की वजह से लोगों को दिन में कुछ राहत महसूस हुई। हालांकि शाम होते ही हल्की धुंध छाने लगती है और देर रात कोहरा अपने असर के साथ फैल जाता है। पिछले शुक्रवार से ठंडी हवाओं की रफ्तार बढ़ी हुई है, जिससे शहर में गलन बढ़ गई है। आज रविवार सुबह आसमान बादलों से ढका रहा और तेज हवा चलने से ठिठुरन और बढ़ गई। हालात ऐसे रहे कि लोग जगह-जगह अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए। तापमान ढलते ही तापमान में एक बार फिर तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। लगातार चल रही ठंडी हवाओं की वजह से शहर में पारा नीचे जा रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले सप्ताह में ठंड और गलन और बढ़ सकती है। शनिवार की रात को इस सीजन की सबसे ठंडी रात रिकॉर्ड की गई। AQI में मामूली सुधारपिछले कुछ दिनों की तुलना में हवा की गुणवत्ता में हल्का सुधार देखा गया है। तेलियरगंज की लाइव मॉनिटरिंग के मुताबिक एअर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 282 दर्ज किया गया, जो अभी भी खराब श्रेणी में है, लेकिन पहले से थोड़ा बेहतर है।
https://ift.tt/r8K6wxn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply