प्रयागराज के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मंगलवार को एक चलती ट्रेलर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। यह घटना एकडला गांव के सामने हुई। चालक और खलासी ने सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल ट्रेलर को सड़क की पटरी पर रोका और नीचे उतर गए। घटना की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। मौके पर उतरांव पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने ट्रेलर की ट्रॉली में लगी आग पर काबू पाया और ट्रॉली को ट्रेलर से अलग किया। ट्रेलर में राजस्थान के भीलवाड़ा थाना पंडोर चित्तौड़ा गांव निवासी चालक हेमराज मीणा और खलासी कुंदन सवार थे। वे बंगाल से लोहे के तार के बंडल लादकर कोटा, राजस्थान जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर एकडला गांव के सामने पहुंचते ही केबिन के अंदर धुआं दिखाई देने लगा। चालक ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए ट्रेलर को सुरक्षित स्थान पर रोका, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया और चालक-खलासी बाल-बाल बच गए। इस संबंध में थाना अध्यक्ष उतराव प्रीतम कुमार तिवारी का कहना है की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड समेत नेशनल हाईवे की टीम भी पहुंचकर फायर ब्रिगेड के माध्यम से काफी देर बाद जलती हुई ट्रेलर पर काबू पाया गया। चालक व खलासी सुरक्षित हैं मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
https://ift.tt/gRQKV35
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply