प्रयागराज के मांडा थाना क्षेत्र में ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। यह हादसा टिकरी गांव के सामने दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर हुआ, जब किसान अपनी भैंस को रेलवे ट्रैक से हटाने का प्रयास कर रहा था। महेवा कला गांव निवासी 50 वर्षीय गिरजाशंकर यादव पुत्र कैलाश यादव अपनी भैंस चरा रहे थे। इसी दौरान उनकी एक भैंस रेलवे ट्रैक पर चली गई। डाउन लाइन पर ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस को आता देख गिरजाशंकर भैंस को हटाने के लिए दौड़े, लेकिन ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में गिरजाशंकर यादव और उनकी भैंस दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेन चालक ने तुरंत कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी। स्टेशन मास्टर की जानकारी पर दिघिया चौकी प्रभारी शोएब खान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एसआरएन अस्पताल भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में शोक छा गया। परिजनों में पत्नी दुलारी देवी, बेटा पवन, बेटी अंगुरा और भतीजा दयाशंकर शामिल हैं।
https://ift.tt/31LYiBb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply