प्रयागराज के फूलपुर थाना क्षेत्र के अगरा पट्टी गांव में तैनात एक सफाई कर्मचारी की शुक्रवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा प्रयागराज-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अरवांसी गांव के सामने हुआ। वह सड़क पार कर ढाबे पर खाना खाने जा रहे थे। सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सफाई कर्मचारी के सिर और पैरों में गंभीर चोटें आईं। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची फूलपुर पुलिस ने घायल को इलाज के लिए फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। आजमगढ़ के रहने वाले थे मृतक की पहचान वरुण यादव (36) पुत्र पतई यादव के रूप में हुई है। वह मूल रूप से पिथौरपुर थाना क्षेत्र के मेहनगर, जनपद आजमगढ़ के रहने वाले थे। उनकी तैनाती फूलपुर थाना क्षेत्र के अगरा पट्टी गांव में सफाई कर्मचारी के पद पर थी। वह गांव स्थित पंचायत भवन में ही रहते थे और करीब 15 दिन पहले ही अपने गांव से लौटकर ड्यूटी पर आए थे। बताया गया कि वरुण यादव रोज की तरह शुक्रवार रात करीब सवा 9 बजे अरवांसी गांव के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित ढाबे पर खाना खाने जा रहे थे। सड़क पार करते समय जौनपुर की ओर से आ रही ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। पहले चित्रकूट में थी पोस्टिंग घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वरुण के परिवार में पत्नी मंजू और दो बच्चे आंचल और अंबर हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वरुण यादव करीब 10 महीने पहले प्रयागराज आए थे। इससे पहले उनकी पोस्टिंग चित्रकूट में थी। फूलपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/HAQkvS5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply