प्रयागराज के सहसों क्षेत्र में गुरुवार को कानपुर–वाराणसी एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दोपहर करीब 11:45 बजे एक अनियंत्रित कार अत्यधिक ज्वलनशील गैस से भरे टैंकर से पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि टैंकर से गैस का तेजी से रिसाव शुरू हो गया। गैस लीक की सूचना मिलते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया और हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड , पुलिस टीम मौके पर पहुँची । और पानी की बौछार कर के गैस लीक पर काबू पाया । हादसे में कार सवार को हल्की सी चोट आई है । कानपुर बनारस एक्सप्रेस वे पर अत्यधिक ज्वलनशील गैस से भरी एक टैंकर बनारस की तरफ़ जा रही थी । सहसों के बेरुई उर्फ अल्पी का पूरा गांव के सामने दिन में करीब 11.45 बजे पीछे से आ रही एक इस गाड़ी अनियंत्रित होकर गैस से भरे टैंकर से टकरा गई । टकराते ही टैंकर से गैस का रिसाव होना शुरू हो गया । हादसे यह बेहद चालाक तुरंत गाड़ी से उतरकर सुरक्षित स्थान की ओर पहुँच गए । कोखराज हंडिया एक्सप्रेस वे के सेफ्टी मैनेजर अभिषेक यादव सूचना मिलते ही अपने कर्मचारी के मौके पर पहुंचे और एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड , पुलिस को सूचना दिया। मौके पे 8 दमकल गाड़ियां पहुँची और बचाव कार्य शुरू किया गया । दमकल गाड़ियों ने पानी की बौछार करके गैस के प्रभाव को कम कर दिया । हाईवे के दोनों तरफ़ से आवागमन को रोक दिया गया और आसपास के गाँव को अलर्ट कर दिया गया । करीब 2 घंटे में गैस लीक पर पूरी तरह से काबू कर लिया गया ।
https://ift.tt/vamsfQJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply