प्रयागराज की सेंट्रल जेल हो या जिला जेल, किसी न किसी वीडियो को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। इन दिनों नैनी जिला जेल एक वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में है। सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में जेल में मुलाकात करने आए मुलाकातियों ने अपने हाथ की हथेली पर लगी मुहर का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया है। वायरल वीडियो में बैकग्राउंड में एक गाना भी बज रहा है- “मैडम जिगर से बड़ा हथियार न होवे, कबूतर से बाज का शिकार न होवे…”। वीडियो को रितिक पासी नाम की आईडी से सोशल मीडिया पर साझा किया गया है। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। हालांकि, इस मामले में अभी तक जेल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अब जानिए पूरा मामला… नैनी जिला जेल में बंद बंदियों से मुलाकात करने के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में मुलाकाती पहुंचते हैं। जेल प्रशासन द्वारा मुलाकात से पहले पहचान सुनिश्चित करने के लिए मुलाकातियों के हाथों की हथेली पर एक मुहर लगाई जाती है। मुलाकात समाप्त होने के बाद बाहर निकलते समय दूसरी मुहर लगाई जाती है, ताकि मुलाकातियों की पहचान की जा सके। बताया जा रहा है कि हाल ही में जिला जेल में मुलाकात करने पहुंचे तीन युवकों की हथेली पर मुहर लगाई गई थी। इसके बाद तीनों युवकों ने अपनी हथेलियों पर लगी मुहर को दिखाते हुए एक वीडियो बना लिया और उसे गाने के साथ सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में तीनों युवक अपनी हथेलियों को एक साथ जोड़कर दिखा रहे हैं, जिन पर लगी मुहर में “संगम” लिखा हुआ नजर आ रहा है। जिला जेल की मुहर का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद अधिकारियों में खलबली मच गई है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वीडियो किसने बनाया और इसे किस सोशल मीडिया अकाउंट से वायरल किया गया। मुहर की गोपनीयता पर सवाल जेल में प्रतिदिन मुलाकातियों के लिए अलग-अलग मुहरों का प्रयोग किया जाता है, जिसकी जानकारी केवल जेल प्रशासन के अधिकारियों को ही होती है। ऐसे में मुहर का वीडियो वायरल होना जेल की गोपनीयता भंग होने के रूप में देखा जा रहा है। इस मामले में जिला जेल की वरिष्ठ अधीक्षक अमिता दुबे ने कहा कि वायरल वीडियो का जेल प्रशासन से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुलाकात के दौरान मुहर लगाए जाने के बाद मुलाकाती बाहर जाकर क्या करते हैं, इसकी जिम्मेदारी जेल प्रशासन की नहीं होती।
https://ift.tt/Bgr2Q4l
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply