यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने प्रयागराज में जमीन में बैठकर जनसुनवाई की। सर्किट हाउस में जब एक विकलांग युवक अपनी समस्या लेकर पहुंचा तो केशव मौर्या सर्किट हाउस की सीढ़ी पर जमीन में उकड़ू बैठ गए। इसके बाद उसका प्रार्थना पत्र लिया। साथ ही उस युवक के हाथ से गुलदस्ता लेकर फोटो भी खिंचाई। केशव मौर्या के जमीन में बैठकर समस्या सुनने, प्रार्थना पत्र लेने का तमाम लोग वीडिया भी बनाते रहे। बाद में भाजपा पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इसे शेयर किया। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार से शहर में हैं। वे माघ मेला-2026 की तैयारियों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। मेला क्षेत्र का भ्रमण कर उन्होंने सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात, पेयजल, चिकित्सा और प्रकाश व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि माघ मेला को मिनी कुंभ की तर्ज पर आयोजित किया जाए। इससे पहले डिप्टी सीएम का संगम नोज पर एक वीडियो सामने आया जिसमें वह प्रयागराज के डीएम मनीष कुमार वर्मा को हिदायत देते दिखे। केशव मौर्या ने कहा सतुआ बाबा की रोटी न सेकें। मेले में और भी साधु संत हैं उन्हें भी सुविधाएं दें। प्रया्गराज में केशव मौर्या ने कहा कि 3 जनवरी तक माघ मेला से जुड़े सभी कार्य हर हाल में पूरे कर लिए जाएं। जरूरत पड़ने पर अधिकारियों की संख्या बढ़ाई जाए, लेकिन किसी भी तरह की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री ने पावन संगम तट पर पूजा-अर्चना भी की। उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध और प्रभावी ढंग से कार्य करें। उन्होंने कहा कि माघ मेला केवल आस्था का आयोजन नहीं, बल्कि भारत की सनातन परंपरा, सामाजिक अनुशासन और प्रशासनिक क्षमता का प्रतीक है। प्रमुख स्नान पर्वों पर विशेष सतर्कता बरती जाए और भीड़ प्रबंधन व यातायात व्यवस्था के लिए ठोस इंतजाम किए जाएं। केशव प्रसाद मौर्य ने स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए स्नान घाटों को सुव्यवस्थित रखने, साफ-सफाई और आवश्यक सुविधाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए। माघ मेला निरीक्षण के बाद उप मुख्यमंत्री सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें वर्ष 2047 तक सत्ता में आने की कोई उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार में हार के बाद अखिलेश यादव बौखलाए हुए हैं।
https://ift.tt/Hh3WCu8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply