प्रयागराज में दिनदहाड़े गन पॉइंट पर कपड़ा व्यापारी से लूट हुई। 3 बदमाश मुंह बांधकर बाइक से पहुंचे। शॉप में घुसते ही पिस्टल निकालकर कर्मचारियों पर तान दी। फिर दो बदमाश केबिन में बैठे कारोबारी के पास गए। पिस्टल दिखाकर कहा- चिल्लाना मत, नहीं तो मार देंगे। यह सुनकर कारोबारी दहशत में आ गए। इस बीच, बदमाशों ने गल्ले को खंगाला। करीब 1 लाख रुपए कैश लूट ले गए और फरार हो गए। वारदात का CCTV भी सामने आया है। 3 बदमाश लूटपाट करते नजर आ रहे हैं। 2 बदमाशों ने टोपी और मास्क से मुंह ढका था, जबकि तीसरे ने गमछे से मुंह बांध रखा था। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की 2 टीम बनाई है। मामला प्रयागराज के लालगोपालगंज का है। दिनदहाड़े लूट की 3 तस्वीरें… 4 पॉइंट में लूट की पूरी वारदात पढ़िए व्यापारी दिलीप केसरीवानी ने बताया- लूट की रकम करीब एक लाख रुपए से ज्यादा हो सकती है। एसीपी सोरांव श्यामजीत प्रमिला सिंह ने कहा- बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 2 टीमों के साथ SOG गंगानगर को लगाया गया है। ———————– ये खबर भी पढ़ें
गोरखपुर में इंस्टाग्राम स्टेटस के लिए छात्र की हत्या:जिसे मारने की धमकी दी, उसने ही कॉलेज में घुसकर मारी गोली गोरखपुर में 11वीं के स्टूडेंट सुधीर भारती का मर्डर इंस्टाग्राम स्टेट्स के झगड़े में हुआ। सुधीर ने 26 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर लिखा- अपने जीजा के दम पर कूदते हो। घर में घुसकर मारेंगे। दम है तो मुकाबला करो। पढ़िए पूरी खबर
https://ift.tt/17VNKn3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply