हर्ष किसान विद्यालय समिति और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त देखरेख में प्रयागराज के शकर लाल मेमोरियल हाल में दो दिवसीय कथक नृत्य कार्यक्रम कथक रंग का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था की अध्यक्ष रीता सिंह द्वारा दीप जलाकर किया। उद्घाटन समारोह में संस्था के सचिव रणविजय प्रताप सिंह ने बताया कि कथक उत्तर भारत का प्रमुख शास्त्रीय नृत्य है, जो ‘कथा’ शब्द से बना है। यह नृत्य, संगीत और अभिनय के माध्यम से कहानियां सुनाता है। प्रख्यात कलाकार धीरेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने कहा कि कथक नृत्य की खासियत इसकी तेज पदचाप (फुटवर्क) और भावपूर्ण चेहरे के हाव-भाव हैं। इसके बाद नृत्यांगनाओं ने शानदार कथक प्रस्तुतियां दीं। आयोजक धीरेंद्र नाथ श्रीवास्तव दो-दिव्या कार्यक्रम था हमारा, ‘कथक रंग’ कार्यक्रम इस्का नाम दिया है मेन। क्या कार्यक्रम में हम लोगों ने कथक की जो वैविध्य शैली दर्शाने की कोशिश की है।
इसमें हम लोगों ने ये कोशिश की है – कथक एक ऐसी विधा है जो धीरे-धीरे हमारे समाज से लुप्त हो रही है। ये शास्त्रीय, शास्त्री संगीत की एक विधा होती है। लुप्त होने से बचने के लिए हम लगातार के कार्यक्रम आयोजित करते हैं। राधा कुमारी, करीना पटेल, मुस्मिता मंत्रन, गौरी श्रीवास्तव और खुशी पाण्डेय, मान्वी यादव, प्रतिमा मिश्रा, छाया सिंह, दिव्यांशी द्विवेदी, प्रिवाशी और मीनाक्षी यादव,आशीष कुमार दीक्षित, जान्हवी विश्वकर्मा, अनुष्का कुशवाहा, अदिति और शानिनी चन्द्र ने कार्यक्रम में प्रमुख प्रस्तुतियां दीं । कार्यक्रम में सभी नृत्यांगनाओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रमुख अतिथियों में अनुपम सक्सेना (मो. एम. कलाम माइन, गुलरेज), मुरेन्द्र सिंह, किरण श्रीवास्तव और धीरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव शामिल रहे।
https://ift.tt/v4cQH9D
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply