DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

प्रयागराज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 19 BLO सम्मानित:DM ने प्रशस्ति पत्र और दीवार घड़ी देकर बढ़ाया उत्साह

प्रयागराज में SIR कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 19 बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने सभी चयनित बीएलओ को प्रशस्ति पत्र और दीवार घड़ी भेंट कर उनके कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा- निर्वाचन कार्य बेहद जिम्मेदारी वाला होता है और इसे निष्ठा और तत्परता के साथ निभाने वाले बीएलओ लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ अन्य बीएलओ के लिए प्रेरणा है। उन्होंने उनसे आग्रह किया कि वे अपने साथ काम कर रहे अन्य बीएलओ को भी आयोग के निर्देशानुसार 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग का कार्य शत-प्रतिशत एवं शीघ्र पूरा करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बीएलओ यह सुनिश्चित करें कि विशेष पुनरीक्षण के दौरान पात्र मतदाताओं का नाम समय पर सूची में जोड़ा जाए तथा त्रुटियों का निराकरण भी गुणवत्तापूर्ण तरीके से हो। सम्मानित किए गए बीएलओ में विधानसभा 254 फाफामऊ से पुष्पलता श्रीवास्तव, छाया मिश्रा, रीता देवी यादव और कृष्ण कुमार को सम्मानित किया गया। 255 सोरांव से आलिया बानो और सुनीता देवी, 256 फूलपुर से राम सजीवन यादव, 257 प्रतापपुर से गीता देवी और विद्या देवी मौर्य का चयन हुआ। 258 हंडिया से सौरभ सिंह, 259 मेजा से रवि शंकर यादव, 260 करछना से श्याम बाबू, 261 इलाहाबाद पश्चिम से सत्य प्रकाश खरवार, जरीना खातून और अमर बहादुर सिंह को उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मान मिला। इसके अलावा 264 बारा से सूर्यराज सिंह और संतोष कुमार, तथा 265 कोरांव से अरविन्द कुमार और कृष्णकान्त को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती पूजा मिश्रा सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने सभी कर्मियों को निर्वाचन कार्य को पारदर्शी, प्रभावी और समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश देते हुए भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।


https://ift.tt/w26r7e4

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *