DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

प्रयागराज में आशा वर्करों का धरना-प्रदर्शन:उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन के बैनर तले फूलपुर CHC पर प्रदर्शन, मानदेय की मांग

‘ 2000 रुपए महीना में हम अपना गुजर बसर कैसे करेंगे? मंहगाई इतनी बढ़ी है इतने पैसे से तो हम केवल सब्जी ही ख़रीद सकते हैं । अपने बच्चों को कैसे पढ़ायें । मुख्यमंत्री- प्रधानमंत्री से निवेदन है की हमारा मानदेय बढ़ाने की कृपा करें जिससे हमारे बच्चे भी पढ़ लिख ले । ‘कुछ इसी तरह से आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों ने अपना दर्द दैनिक भास्कर से साझा किया । मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर प्रदेश में आशा बहुएं लगातार धरना प्रदर्शन कर रही हैं । सोमवार को भी पूरे प्रदेश में आशा वर्करों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर धरना प्रदर्शन किया । आशा बहुओं की माँग हैं कि उनका मानदेय 2000 से बढ़ाकर 21000 किया जाय । फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन के बैनर तले आशा वर्करों ने धरना प्रदर्शन किया । उनका कहना है कि 20 साल पहले 6 काम को करने के लिए उनका चयन हुआ था लेकिन आज 60 काम कराए जा रहे है । इस मंहगाई के दौर में भी उनका वेतन मात्र 2000 रुपये है । विभाग से उनपर नसबंदी कराने का प्रेशर रहता है , डिलीवरी का प्रेशर रहता है , टीकाकरण का प्रेशर है । दिन भर घूम घूम कर बिना खाये- पिए वो मेहनत करती है । लेकिन वेतन इतना भर ही मिलता है कि केवल सब्ज़ी ही ख़रीद सकती है । कई कई जगह तो 5 महीने से वेतन भी नहीं मिला है । किसी तरह गुज़र बसर कर रही है । बच्चो को किस तरीक़े से पढ़ाये , 2 जून की रोटी भी नसीब नहीं हो रही है । जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जायेंगी हमारा ये धरना चलता रहेगा ।


https://ift.tt/gy8MKn4

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *