प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने गुरुवार, 27 नवंबर को अवैध प्लाटिंग और निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। जोन-06 और उपजोन-06बी के तहत चलाए गए इस अभियान का नेतृत्व स्वयं जोनल अधिकारी ने किया। टीम ने कई स्थानों पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया और निर्माणाधीन ढांचों को सील कर दिया। पीडीए ने स्पष्ट किया कि शहर में अवैध कॉलोनियों और बिना अनुमति के बन रहे ढांचों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। पीडीए की पहली कार्रवाई नवाबगंज थाना क्षेत्र के श्री शक्ति गार्डन के पास हुई। यहां जेद, करण और फेज़ के नाम पर लगभग 6 बीघा में की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। प्राधिकरण के अनुसार, इस क्षेत्र में बिना किसी स्वीकृति के भूखंड काटकर बेचने की तैयारी की जा रही थी। टीम ने प्लाटिंग को पूरी तरह से नष्ट कर दिया और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराने का निर्देश दिया। दूसरी कार्रवाई प्रयागराज के महादेवा रोड स्थित अक्षय जनरल स्टोर के सामने की गई। यहां राजन शर्मा द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को सील कर दिया गया। प्राधिकरण ने बताया कि यह निर्माण बिना नक्शा स्वीकृति के चल रहा था और बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद इसे रोका नहीं गया था। तीसरी कार्रवाई सेक्टर-डी, शांतिपुरम क्षेत्र में हुई। यहां प्रदीप यादव द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को पीडीए की टीम ने मौके पर पहुंचकर सील कर दिया। अधिकारियों के अनुसार, इस क्षेत्र में नियमों के विपरीत तेजी से निर्माण किया जा रहा था, जिसे तत्काल प्रभाव से रोका गया। यह पूरी कार्रवाई जोनल अधिकारी, अवर अभियंता, सुपरवाइजर और पीडीए की प्रवर्तन टीम की उपस्थिति में संपन्न हुई। पीडीए ने स्पष्ट किया है कि शहर में किसी भी प्रकार की अवैध प्लाटिंग, निर्माण या बिना स्वीकृत नक्शे के की जा रही गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जोनल अधिकारी ने लोगों से अनुरोध किया कि वे अवैध निर्माण में शामिल न हों और नियमानुसार अनुमति लेकर ही निर्माण कार्य करें।
https://ift.tt/sRmJCq0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply