प्रयागराज के मालवीय नगर में अवैध रूप से संचालित एक डेयरी पर नगर निगम ने मंगलवार को कार्रवाई की। ‘संभव दिवस’ पर मिली शिकायत के आधार पर जांच के बाद पशुमालिकों पर 30,000 का जुर्माना लगाया गया। शिकायतकर्ता अनीता गुप्ता के अनुसार, क्षेत्र में कुछ पशुमालिकों ने अवैध कब्जा कर डेयरी चला रखी थी और नाली में गोबर बहाकर गंदगी फैलाई जा रही थी। इस शिकायत पर पशु कल्याण विभाग, पशु अतिक्रमण दस्ता और प्रवर्तन दल (ETF) की एक संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद विभाग ने जिम्मेदार पशुमालिकों पर 30,000 का जुर्माना लगाया। अधिकारियों ने पशुमालिकों को सख्त चेतावनी दी कि वे पशुओं को खुले में न छोड़ें, सड़क और पटरी पर न बांधें व गोबर को नालियों एवं सीवर में न बहाएं।
https://ift.tt/WQDjMAm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply