प्रयागराज में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। इलाहाबाद हाईकोर्ट के पास अम्बेडकर चौराहे पर हुए इस प्रदर्शन का आयोजन ऑल इंडिया रूरल बार एसोसिएशन ने किया। बड़ी संख्या में वकीलों ने प्रदेश सरकार से आगामी शीतकालीन सत्र में केंद्र सरकार के नाम संकल्प प्रस्ताव पारित कराने की मांग की। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल और राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार तिवारी महेश के नेतृत्व में प्रदेशभर में ‘अधिवक्ता सुरक्षा यात्रा’ निकाली जा रही है। यह यात्रा मंगलवार को वाराणसी से प्रयागराज पहुंची। यहां अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट परिसर के लाइब्रेरी हॉल में बैठक कर अधिनियम पारित कराने के लिए एकजुट प्रयास का आह्वान किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि यह यात्रा वकीलों की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों के संघर्ष को मजबूत कर रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि 19 दिसंबर से शुरू हो रहे उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम के समर्थन में केंद्र सरकार के लिए संस्तुति प्रस्ताव अवश्य पारित कराया जाए। राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार तिवारी महेश ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस अधिनियम के मामले में टालमटोल की नीति अपनाई, तो अधिवक्ता पहले विधानसभा और फिर संसद का घेराव करने को बाध्य होंगे। महिला अधिवक्ता प्रकोष्ठ की चेयरपर्सन और हाईकोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता अर्चना त्रिपाठी ने महिला अधिवक्ताओं से भी इस संघर्ष में सशक्त भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह अधिनियम महिलाओं की कार्यस्थल पर सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम होगा। कार्यक्रम का संयोजन यात्रा के प्रयागराज प्रभारी एवं प्रदेश महासचिव अधिवक्ता लवलेश शुक्ला ने किया। जागरूकता संवाद का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष अम्बुज कुमार शुक्ल एडवोकेट ने किया।
https://ift.tt/AOlYCMT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply