DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

प्रयागराज मंडल ने 5.5 घंटे में रिकॉर्ड ट्रैक बदला:PQRS तकनीक से 0.706 किमी ट्रैक नवीनीकरण कर तोड़ा पुराना रिकॉर्ड

उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने ट्रैक नवीनीकरण के क्षेत्र में एक नई उपलब्धि दर्ज कर इतिहास रच दिया है। मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज रजनीश अग्रवाल के नेतृत्व और वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम अरुण कुमार के मार्गदर्शन में 30 दिसंबर 2025 को पीक्यूआरएस (Plasser’s Quick Relaying System) तकनीक के माध्यम से रिकॉर्ड समय में ट्रैक नवीनीकरण कार्य किया गया। मात्र 5.5 घंटे के ट्रैफिक ब्लॉक में कुल 56 पैनलों (0.706 किमी) का ट्रैक नवीनीकरण सफलतापूर्वक पूरा किया गया। यह कार्य करछना–प्रयागराज छिवकी (KCN–PCOI) UP लाइन ब्लॉक सेक्शन, डीडीयू–प्रयागराज UP मेन लाइन (ग्रुप ‘ए’ मार्ग) पर संपन्न हुआ। इस उपलब्धि के साथ प्रयागराज मंडल ने अपने ही पुराने 48 पैनलों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए उत्तर मध्य रेलवे में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार पीक्यूआरएस पद्धति एक आधुनिक, स्वचालित क्रेन आधारित प्रणाली है, जिसके माध्यम से ट्रैक नवीनीकरण न केवल कम समय में पूरा किया जाता है, बल्कि कार्य की गुणवत्ता और सुरक्षा भी सुनिश्चित होती है। रेल पटरी बदलने की पारंपरिक पद्धति की तुलना में यह तकनीक अधिक तेज, सुरक्षित और कम मानव संसाधन आधारित मानी जाती है। पीक्यूआरएस प्रणाली के उपयोग का सबसे बड़ा लाभ यह है कि ट्रैफिक ब्लॉक की अवधि को कम रखते हुए बड़ी मात्रा में ट्रैक बदला जा सकता है, जिससे सामान्य रेल संचालन में बाधा न्यूनतम रहती है। इससे यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों की समयबद्धता पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता। आधुनिक तकनीक के इस उपयोग से बेहतर ट्रैक संरचना तैयार होती है, जिससे भविष्य में रेलगाड़ियों की गति बढ़ाने की संभावनाएं भी मजबूत होती हैं। रेल प्रशासन ने इस उपलब्धि को उत्तर मध्य रेलवे की आधुनिकीकरण नीति का महत्वपूर्ण अध्याय बताते हुए कहा है कि यह कार्य रेलवे परिसंपत्तियों की विश्वसनीयता में सुधार और रखरखाव दक्षता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अधिकारियों ने बताया कि आने वाले समय में मंडल इस तकनीक के उपयोग को और विस्तृत करते हुए अन्य सेक्शनों पर भी ट्रैक नवीनीकरण कार्य को तेज गति से पूरा करेगा।


https://ift.tt/CXP7YcW

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *