प्रयागराज में नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के 63वीं वर्षगांठ पर शनिवार को डीएम एवं कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा मनीष वर्मा ने सिविल डिफेंस कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर डीसीपी पंकज पांडेय, चीफ वार्डेन अनिल कुमार समेत सैकड़ों वार्डन्स और वॉलंटियर्स उपस्थित रहे। डीएम मनीष वर्मा ने कहा कि “अन्य जिलों की तुलना में प्रयागराज सिविल डिफेंस प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सबसे प्रभावी तरीके से काम कर रहा है।” उन्होंने सिविल डिफेंस के जमीनी स्तर पर किए जा रहे कार्यों की सराहना की। जिलाधिकारी ने दिलाई नागरिक सुरक्षा की शपथ ध्वजारोहण के बाद जिलाधिकारी ने सभी वार्डन्स और वॉलंटियर्स को नागरिक सुरक्षा शपथ दिलाई। इसके बाद राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, गृह सचिव और महानिदेशक नागरिक सुरक्षा भारत सरकार से प्राप्त संदेशों का वाचन किया गया। सिविल डिफेंस की भूमिका की सराहना कार्यक्रम में चीफ वार्डेन अनिल कुमार ने वर्षभर की गतिविधियों, आपातकालीन सेवाओं में योगदान और वार्डन्स द्वारा किए गए निःस्वार्थ कार्यों की जानकारी दी। डिप्टी चीफ वार्डेन संजय बाजपेई और अनिल कुमार ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न देकर किया। जागरूकता रैली को हरी झंडी कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता, प्लास्टिक/पॉलीथिन मुक्त शहर और स्वच्छता के संदेशों के साथ निकाली गई जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में पुलिस बैंड, घुड़सवार दस्ते, सिविल डिफेंस वार्डन्स, महिला फायर फाइटर्स और NCC कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। अधिकारियों और वार्डन्स की बड़ी मौजूदगी इस अवसर पर उप नियंत्रक नीरज मिश्रा, वरिष्ठ ADC राकेश तिवारी, पूर्व डिप्टी कंट्रोलर ओंकार नाथ शर्मा, आर.के. शुक्ला, महेंद्र सक्सेना, राजीव भनोट, रवि शंकर द्विवेदी, एलके अहरवार, रौनक गुप्ता, श्रीकृष्ण तिवारी, डॉ. शांशाक ओझा, सुरेंद्र यादव, मार्कंडेय राय, मनी मेहरा, सुनील गुप्ता, रजनी सिंह, ज्ञानेश्वर शर्मा, नागेंद्र अवस्थी, पूनम गुप्ता, राजेश पाठक, सुधीर द्विवेदी, आशीष बाजपेई, मनोज सिंह, राजीव श्रीवास्तव, प्रमोद यादव, भारत भूषण वशिष्ठ, कृपाशंकर प्रजापति सहित सभी डिवीजनों के वार्डन्स और वॉलंटियर्स मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रौनक गुप्ता ने किया।
https://ift.tt/rvh4pLt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply