माघ मेला लाखों-करोड़ों श्रद्धालओं, साधु-संतों के लिए तो आस्था का केंद्र है ही, यहां आकर बड़े अफसर भी इसी रंग में रंग जाते हैं। एक ऐसा ही वाकया माघ मेला क्षेत्र में हुआ, जिसका वीडियो पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। मेला क्षेत्र में बने संतोषदास जी महाराज “सतुआ बाबा” के कैंप में पहुंचकर डीएम मनीष कुमार वर्मा भी भक्ति व सेवा के रंग में रंगे नजर आए। उन्होंने खुद चूल्हे पर रोटी पकाई। खाक चौक में है शिविर
यह वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है। इस वीडियो में डीएम के साथ सतुआ बाबा और मेलाधिकारी ऋषि राज नजर आ रहे हैं। वीडियो मेला क्षेत्र के खाक चौक स्थित सतुआ बाबा के शिविर का बताया जा रहा है। डीएम, मेलाधिकारी व अन्य अफसर दोपहर तीन बजे के करीब यहां साधु-संतों से मिलने पहुंचे थे। इसी दौरान वहां रोटी बन रही थी। इस पर डीएम ने खुद हाथों में चिमटा ले लिया और तवे पर चढ़ी रोटी पकाने लगे। संतों का कुशलक्षेम लिया
डीएम जहां रोटी सेंकते दिखाई पड़ते हैं, वहीं सतुआ बाबा डीएम के ठीक पीछे बैठे मेलाधिकारी से बातचीत करते दिखाई देते हैं। फिलहाल यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। इस संबंध में सतुआ बाबा ने बताया कि डीएम व मेलाधिकारी कैंप में आए थे। उन्होंने साधु-संतों से कुशलक्षेम पूछा और व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। वह भक्ति और सेवाभाव से ओतप्रोत दिखाई दिए। उन्होंने संतों के लिए चूल्हे पर रोटी भी पकाई।
https://ift.tt/I8Kmsv9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply