प्रयागराज माघ मेला 2026 को देखते हुए यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी ने सोमवार को होटल–रेस्टोरेंट संचालकों के साथ बैठक की। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि मेले के दौरान सभी होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों में सर्वसम्मति से तय दामों के आधार पर रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से चस्पा की जाए। उन्होंने कहा कि कमरे किराए, भोजन, पेय पदार्थ और अन्य सेवाओं के लिए निर्धारित एवं उचित मूल्य ही श्रद्धालुओं से वसूले जाएँ, किसी प्रकार की ओवररेटिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खाद्य गुणवत्ता और स्वच्छता पर विशेष ध्यान डीएम ने कहा कि माघ मेले में लाखों श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं, ऐसे में भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता सर्वोपरि होनी चाहिए। सभी होटल और ढाबा संचालक अपनी रसोई की जांच कराएँ और यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी एक्सपायरी खाद्य सामग्री का उपयोग न हो। खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि ढाबों और भोजनालयों की नियमित जांच की जाए और स्वच्छता सुनिश्चित न होने या खराब गुणवत्ता मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाए। अनुचित व्यवहार या ओवररेट की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए डीएम ने कहा, “मेला क्षेत्र में आने वाले किसी भी श्रद्धालु से अनुचित व्यवहार या अधिक पैसे वसूलने की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।” उन्होंने होटल संचालकों को हिदायत दी कि शिष्टाचार और सेवा भाव के साथ कार्य करें, क्योंकि प्रयागराज की छवि देश–विदेश से आने वाले लोगों के लिए महत्वपूर्ण है। होम स्टे पंजीकरण की अपील जिलाधिकारी ने बताया कि जो लोग होमस्टे सुविधा देना चाहते हैं, वे पर्यटन विभाग से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करवाएँ। उन्होंने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को अनरजिस्टर्ड होमस्टे की जांच कराने और मानक पूरा करने वाले आवासों का पंजीकरण कराने के निर्देश दिए। यातायात और जाम की समस्या पर भी हुई चर्चा बैठक में शहर के प्रमुख स्थानों पर जाम की स्थिति और मेले के दौरान ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर भी राय–मशविरा हुआ। व्यवसायियों ने अपने सुझाव भी दिए, जिन्हें प्रशासन द्वारा नोट किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/eTKcHGb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply