DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

प्रयागराज ठण्ड हवाएं हुई तेज, बढ़ा कोहरा और प्रदूषण:दिन में हलकी धूप रात को चल रही ठण्ड हवाएं, मिनिमम तापमान 9.9 डिग्री

प्रयागराज में पिछले 21 नवम्बर के बाद से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। ठण्ड तेज़ी से बढ़ रही है और ठण्ड हवाओं ने लोगों का सामान्य जीवन प्रभावित करना शुरू कर दिया है। दिनभर तापमान गिरावट की ओर है, जबकि शाम होते ही ठण्ड का असर और ज़्यादा बढ़ जाता है। शहर में मौसम का ऐसा असर है कि लोग शाम के बाद घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। सड़कों पर जल्दी सन्नाटा फैलने लगा है। जगह–जगह आलाव जलने लगा है, वहीं चाय की दुकानों पर भी भीड़ बढ़ गई है। देर शाम हल्की धुंध छा जाती है, जो रात गहराने तक घने कोहरे का रूप ले लेती है। कोहरे की परतें बढ़ने से दृश्यता प्रभावित हो रही है और देर रात यातायात भी धीमा पड़ने लगा है। इसी बीच शहर में प्रदूषण का स्तर भी चिंताजनक स्थिति में पहुंच गया है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) कई इलाकों में खराब स्तर पर दर्ज किया गया। सबसे अधिक प्रदूषण झूंसी क्षेत्र में पाया गया, जहां AQI 320 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। ठण्ड, कोहरा और बढ़ते प्रदूषण के मेल ने प्रयागराज में लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं। विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि सुबह-शाम बाहर निकलते समय गर्म कपड़ों व मास्क का उपयोग ज़रूर करें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने से बचें।


https://ift.tt/ZDS9AXn

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *