देश में जहां नवंबर महीने में जीएसटी कलेक्शन बढ़कर 1,70,276 करोड़ रुपए तक पहुंचा। वहीं प्रयागराज जोन में इस दौरान जीएसटी की आमदनी में भारी गिरावट आई है। प्रयागराज जोन का जीएसटी कलेक्शन पिछले साल के 865.86 करोड़ रुपए की तुलना में इस नवंबर केवल 318.45 करोड़ रुपए रहा, जो 63.22 फीसदी की गिरावट दर्शाता है। प्रयागराज प्रदेश के 21 वाणिज्यकर जोनों में जीएसटी ग्रोथ के मामले में सबसे पीछे रहा। अक्टूबर महीने में भी त्योहारों के बीच जीएसटी कलेक्शन में गिरावट देखी गई थी, जिससे विभागीय अफसर हैरान हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, इस गिरावट का एक मुख्य कारण रेलवे द्वारा अपने टैक्स का इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) में समायोजन करना बताया जा रहा है। अन्य साथ ही व्यापारियों ने इस बार अधिक इनपुट टैक्स क्रेडिट लिया है, जिससे कलेक्शन कम हुआ है। अब विभाग का पूरा ध्यान दिसंबर महीने के कलेक्शन पर है। इसके तहत प्रयागराज के साथ फतेहपुर, कौशाम्बी और प्रतापगढ़ क्षेत्रों में जांच और कार्यवाही तेज की जा सकती है।वरिष्ठ कर एवं वित्त सलाहकार डॉ. पवन जायसवाल ने बताया कि गिरावट के बावजूद भविष्य में जीएसटी कलेक्शन बढ़ने की संभावनाएं मजबूत हैं।
https://ift.tt/JPeQKTd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply