प्रयागराज जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से करीब 70 हजार रुपये कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। ये तस्कर ट्रेन के जरिए शराब बिहार ले जाने की फिराक में थे। यह कार्रवाई रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया और ट्रेनों में चोरी व अवैध तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। यह अभियान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवे और पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज के निर्देशन में चल रहा है। क्षेत्राधिकारी रेलवे प्रयागराज अरुण कुमार पाठक के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी प्रयागराज अकलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने प्रयागराज जंक्शन के पोर्टिको के बगल में बने शौचालय गेट के पास संदिग्धों को पकड़ा। पुलिस के मुताबिक, रात करीब 8:35 बजे चारों युवक झोलों के साथ संदिग्ध अवस्था में खड़े थे। तलाशी के दौरान उनके झोलों से सिग्नेचर, ब्लैक बकार्डी, ब्लेंडर प्राइड, 8PM, आफ्टर डार्क और रॉयल स्टेज ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद हुई। उनके पास से कुछ नकद रुपये भी मिले। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान विकास कुमार (21), राम बाबू कुमार (31), सोनू कुमार (22) और कृष्णा कुमार (30) के रूप में हुई है। ये सभी बिहार के भोजपुर जिले के निवासी हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे ट्रेन से शराब बिहार ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचते थे और अवैध मुनाफा कमाते थे। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना जीआरपी प्रयागराज में मुकदमा संख्या 635/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रेलवे परिसर और ट्रेनों में अपराधियों के खिलाफ यह अभियान सख्ती से जारी रहेगा, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
https://ift.tt/6VRQZP4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply