माघ मेला-2026 के मद्देनजर रेल प्रशासन ने प्रयागराज जंक्शन और प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा बदलाव किया है। आगामी 02 जनवरी से लेकर 17 फरवरी तक, कुल 38 ट्रेनों के प्लेटफॉर्मों में अस्थायी रूप से परिवर्तन किया गया है। रेल प्रशासन ने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले अपने प्लेटफॉर्म की जानकारी सुनिश्चित कर लें। राजधानी समेत कई VIP ट्रेनें प्लेटफॉर्म 01 से 02 पर शिफ्ट प्रयागराज जंक्शन पर सबसे अधिक बदलाव प्लेटफॉर्म 01 पर हुआ है। नई दिल्ली, हावड़ा और रांची की ओर जाने वाली ज्यादातर प्रीमियम और सुपरफास्ट ट्रेनें अब प्लेटफॉर्म 01 के बजाय प्लेटफॉर्म 02 से चलेंगी।
12309 तेजस राजधानी, 12301 हावड़ा राजधानी, 12305 हावड़ा राजधानी, 20801 मगध एक्सप्रेस और 12311 नेताजी एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें प्लेटफॉर्म 01 से अब 02 पर आएंगी।
12559 शिवगंगा एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म 05 की जगह 06 से चलेगी।
12582/22582 नई दिल्ली-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म 05 के बजाय अब 08 से रवाना होगी।
14118/14116 कालिंदी एक्सप्रेस और अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस अब प्लेटफॉर्म 02/05 की बजाय 10 से चलेंगी। छिवकी में प्लेटफॉर्म 03 की ट्रेनें प्लेटफॉर्म 02 पर प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर, दुर्ग, भागलपुर और पटना की तरफ जाने वाली 09 ट्रेनों को प्लेटफॉर्म 03 से हटाकर प्लेटफॉर्म 02 पर लाया गया है।
13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस, 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, और 12141 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पाटलीपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस अब प्लेटफॉर्म 02 पर आएंगी। जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की जानकारी के लिए प्लेटफॉर्म डिस्प्ले बोर्ड और अनाउंसमेंट सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है।
https://ift.tt/UNhQixA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply