प्रयागराज के खुल्दाबाद स्थित गुरु सिंह सभा गुरुद्वारे से गुरुवार को नगर कीर्तन शोभायात्रा निकाली गई। पंज प्यारों की अगुवाई में शुरू हुई इस यात्रा का श्रद्धालुओं ने मार्गभर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान “जो बोले सो निहाल… सत श्री अकाल” के जयघोष और गुरबाणी की मधुर ध्वनि गूंजती रही। यह धार्मिक यात्रा श्री गुरु सिंह सभा के तत्वावधान में आयोजित की गई थी। इसमें विभिन्न गुरुद्वारों की समितियां, सिख समाज के संगठन और बड़ी संख्या में संगत शामिल हुई। शोभायात्रा की शुरुआत में खालसा पंथ की पहचान निशान साहिब और नगाड़े की गूंज सुनाई दी। पालकी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी विराजमान थे, जिनके आगे श्रद्धालु नतमस्तक होकर चल रहे थे। नगर कीर्तन में खालसा गर्ल्स कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने गुरु पर्व से संबंधित झांकियां और बैंड प्रस्तुतियां दीं। पारंपरिक परिधानों में सजे बच्चे गुरु इतिहास और सिद्धांतों को दर्शाती झांकियों के साथ चल रहे थे। इन प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित किया। इस शोभायात्रा का एक प्रमुख आकर्षण पंजाब से आए बीर खालसा दल (अमेरिका गॉट टैलेंट फेम) का गतका प्रदर्शन रहा। कलाकारों ने तलवार, भाला और अन्य पारंपरिक शस्त्रों की कला का प्रदर्शन किया, जिसे देखने के लिए श्रद्धालु जगह-जगह रुके। यह यात्रा नखास कोना, घंटाघर, जानसेनगंज, हिवेट रोड, लोकनाथ और चौक से होकर वापस गुरुद्वारे पहुंची। पालकी के आगे कई सेवादार झाड़ू से मार्ग की सफाई करते चल रहे थे। श्रद्धालुओं के लिए मार्ग के विभिन्न स्थानों पर चाय, नाश्ते और जलपान के स्टॉल भी लगाए गए थे। आयोजन का समापन अरदास के साथ हुआ।
https://ift.tt/hYmWfB9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply