प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNNIT) में आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक एवं तकनीकी महोत्सव ‘कलरव अविष्कार 2025’ के छठवें दिन शुक्रवार को रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बने बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जावेद अली, जिनकी सुरमयी आवाज़ ने छात्रों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनके लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति ने पूरे परिसर में ऊर्जा और उत्साह का समां बाँध दिया। दिन की शुरुआत आकर्षक रंगसाजी प्रतियोगिता से हुई, जहाँ प्रतिभागियों ने चेहरे पर इंद्रधनुषी रंगों से अपनी रचनात्मकता का मनमोहक प्रदर्शन किया। इसके बाद रंगमंच की ओर से प्रस्तुत नाटक और नुक्कड़ नाटक ने सामाजिक मुद्दों पर गहरी छाप छोड़ते हुए दर्शकों को जागरूक और भावुक किया। शाम को संस्थान के आधिकारिक फैशन शो ‘स्पंदन’ ने उत्साह को और चरम पर पहुँचा दिया। छात्रों की रैंप वॉक, अनूठी थीम और आकर्षक परिधानों ने सभागार में ऊर्जा भर दी। पूरे दिन एमएनएनआईटी परिसर कला, रचनात्मकता, फैशन, नृत्य और संगीत के रंगों से सराबोर रहा। ‘कलरव अविष्कार 2025’ का यह छठवां दिन छात्रों के लिए यादगार अनुभव बन गया।
https://ift.tt/DfdcXyC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply