माघ मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की राह इस बार पहले से कहीं अधिक आसान होने जा रही है। ट्रैफिक पुलिस ने एक व्यापक और वैज्ञानिक साइनेज प्लान तैयार किया है, जिसके जरिए श्रद्धालुओं को हर पल जरूरी जानकारी मिलेगी और वे भटकने से पूरी तरह बच सकेंगे। पूरे प्रयागराज जनपद में करीब 5000 साइनेज लगाने का निर्णय लिया गया है, ताकि जिले की सीमाओं से लेकर मेला क्षेत्र तक हर मोड़ पर स्पष्ट दिशा-निर्देश उपलब्ध कराए जा सकें। इस बार लगाए जाने वाले सभी साइनेज कलर और सिंबल कोडेड होंगे। हर रूट के लिए एक अलग रंग निर्धारित किया गया है। इंटर डिस्ट्रिक्ट बाउंड्री से लेकर शहर में प्रवेश तक एक ही रूट पर एक ही रंग के साइनेज लगाए जाएंगे, जिससे श्रद्धालु आसानी से अपने रास्ते को पहचान सकें। वहीं, स्थान विशेष के साइनेज पर पशु या पक्षी के विशेष सिंबल होंगे, जिनकी मदद से श्रद्धालु अपने पार्किंग स्थल, बस स्टेशन या रेलवे स्टेशन को आसानी से याद रख सकेंगे।
चरणबद्ध तरीके से होगा साइनेज इंस्टॉलेशन साइनेज लगाने का काम चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। सबसे पहले इंटर डिस्ट्रिक्ट बाउंड्री पर साइनेज लगाए जाएंगे। इसके बाद शहर में प्रवेश करने वाले मार्गों, फिर पार्किंग और होल्डिंग एरिया, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, प्रमुख चौराहों और अंत में मेला क्षेत्र में साइनेज लगाए जाएंगे। उद्देश्य यह है कि श्रद्धालुओं को यात्रा के हर पड़ाव पर समय पर और स्पष्ट जानकारी मिलती रहे। पार्किंग स्थलों पर रहेगा विशेष फोकस
योजना के तहत हर पार्किंग स्थल और होल्डिंग एरिया में 7-7 साइनेज लगाए जाएंगे। इनमें से चार साइनेज पार्किंग परिसर के भीतर होंगे, जबकि तीन साइनेज पार्किंग तक पहुंचने वाले रास्तों पर 100, 200 और 300 मीटर की दूरी पर लगाए जाएंगे। इससे श्रद्धालुओं को लगातार यह जानकारी मिलती रहेगी कि वे पार्किंग से कितनी दूरी पर हैं। पार्किंग के अंदर लगाए जाने वाले साइनेज पर यह भी स्पष्ट रूप से दर्ज होगा कि वहां से बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, मेला क्षेत्र या स्नान घाट कितनी दूरी पर स्थित है। आपात स्थिति में तुरंत मिलेगी मदद
हर पार्किंग स्थल और होल्डिंग एरिया में लगाए जाने वाले एक विशेष साइनेज पर आला अधिकारियों से लेकर स्थानीय चौकी प्रभारी तक के मोबाइल नंबर अंकित होंगे। किसी भी आपात स्थिति में श्रद्धालु सीधे संपर्क कर तत्काल मदद प्राप्त कर सकेंगे। एडीजी ट्रैफिक के निर्देशन में तैयार हुआ प्लान
यह पूरा साइनेज प्लान एडीजी ट्रैफिक ए. सतीश गणेश के निर्देशन में एसपी माघ मेला नीरज पांडेय और एडीसीपी ट्रैफिक आईपीएस पुष्कर वर्मा द्वारा तैयार किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि इस बार पूरी रिसर्च और सटीक कैलकुलेशन के साथ योजना बनाई गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी स्तर पर असुविधा न हो। पिछले अनुभवों से लिया गया सबक
पिछले माघ मेले में साइनेज को लेकर कुछ समस्याएं सामने आई थीं, जबकि उस दौरान बड़ी संख्या में वेरिएबल एलईडी डिस्प्ले बोर्ड भी लगाए गए थे। इस बार उन्हीं कमियों को ध्यान में रखते हुए अधिक व्यावहारिक, स्पष्ट और श्रद्धालु-हितैषी साइनेज प्लान तैयार किया गया है। माघ मेले को मिलेगी नई दिशा
माना जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिस का यह नया साइनेज प्लान माघ मेले को नई दिशा देगा। इससे श्रद्धालुओं को रास्ते-रास्ते सटीक जानकारी मिलेगी और वे बिना भटके आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
https://ift.tt/VDRMK9N
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply