कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे में शुक्रवार शाम प्रभारी मंत्री डॉ. संजय निषाद को काले झंडे दिखाए गए। एक निजी कार्यक्रम में जा रहे मंत्री के काफिले को रोककर कुछ युवकों ने विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर मौजूद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, डॉ. संजय निषाद पुखरायां गुरुद्वारे में वीर बाल दिवस संगोष्ठी में शामिल होने के बाद पटेल नगर मोहल्ले की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक समुदाय बहुल क्षेत्र में युवकों ने हाथों में पोस्टर लेकर नारेबाजी करते हुए उन्हें काले झंडे दिखाए। नीतीश कुमार का किया था सपोर्ट गिरफ्तार किए गए युवकों में समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव कासिफ खान, फरीद शाह, दिलशाद शाह और अबू अजहरी शामिल हैं। युवकों ने पूछताछ में बताया कि वे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक महिला का हिजाब खींचने की कथित घटना पर प्रभारी मंत्री के बयान से नाराज थे। इसी नाराजगी के चलते उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। कोतवाल अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि प्रभारी मंत्री को काले झंडे दिखाने और नारेबाजी करने के आरोप में चारों युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/XOeQ0d6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply