कानपुर महानगर के प्रभारी मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने नवीन सभागार, सरसैया घाट में भाजपा कानपुर महानगर की कोर कमेटी के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में चल रहे गहन मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान की बिंदुवार विस्तृत समीक्षा की गई।प्रभारी मंत्री ने कहा कि छावनी, सीसामऊ और आर्यनगर विधानसभा में एक भी पात्र मतदाता छूटने न पाए, इसके लिए बूथ स्तर पर टीमों को और सक्रिय किया जाए। बताते चलें कि इन तीनों विधानसभाओं में भारतीय जनता पार्टी के विधायक नहीं है। अतिरिक्त कार्यकर्ता टोली को तैनात करने के निर्देश
इसके अलावा किदवई नगर एवं महाराजपुर विधानसभा में 100 प्रतिशत गणना प्रपत्र जमा कराने के निर्देश दिए गए। कहा कि जिन विधानसभाओं में गणना प्रपत्र जमा करने में दिक्कतें आ रही हैं, वहां अतिरिक्त कार्यकर्ता टोली को तैनात कर अभियान को तेज गति से पूरा करने पर बल दिया गया। नए मतदाताओं को जोड़ने का काम युद्धस्तर पर करें
प्रभारी मंत्री ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि एसआईआर को संगठन का शीर्ष प्राथमिकता वाला अभियान मानते हुए घर–घर पहुंचकर पात्र मतदाताओं का नाम जोड़ना, त्रुटियों का सुधार कराना तथा नए मतदाताओं को सम्मिलित कराने का कार्य युद्धस्तर पर किया जाए। इस मौके पर कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल, अध्यक्ष अनिल दीक्षित,शिवराम सिंह, उपेंद्र पासवान, विधायक नीलिमा कटियार, महेश त्रिवेदी, अरुण पाठक, सरोज कुरील, महिला आयोग की सदस्य पूनम द्विवेदी, अनीता गुप्ता, आदि मौजूद रहे।
https://ift.tt/OX0T6GZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply