यूपी सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री दया शंकर मिश्र दयालु बलिया पहुंचे। उन्होंने एक निजी शोरूम का उद्घाटन किया और इसके बाद मीडिया से विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर बात की। उन्नाव रेप कांड पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाईकोर्ट के फैसले को रद्द किए जाने के सवाल पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि कानून अपना काम करता है। उन्होंने हर निर्णय को सर्वमान्य बताया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ जाने के बाद उस पर कुछ कहने या सुनने लायक नहीं बचा है। मंत्री ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अच्छा बताया। कांग्रेस सांसद द्वारा आरएसएस की तुलना अलकायदा से किए जाने के प्रश्न पर मंत्री दयालु ने कांग्रेस को ‘बौखलाई हुई’ बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं और मुखिया जिस तरह की बातें करते हैं, वह उनकी बौखलाहट, हताशा और निराशा का प्रतीक है। उन्होंने संघ की तुलना और भाजपा पर की जाने वाली टिप्पणियों को ‘ओछेपन का प्रतीक’ करार दिया।
मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को सहज मन से स्वीकार करना चाहिए कि देश ने उनकी नीतियों, कार्यों और सिद्धांतों को नकार दिया है। उन्होंने जोर दिया कि देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रगति कर रहा है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार तीसरी बार निर्विवाद रूप से देश में है। उन्होंने भारत को दुनिया की एक बड़ी महाशक्ति बनने की दिशा में अग्रसर बताया। मंत्री के अनुसार, कांग्रेसी निराशा में डूबकर ऐसे बयान जारी करते हैं। बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की हत्या के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच आईपीएल मैच होने के सवाल पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की सरकार इस विषय पर गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश सरकार के खिलाफ भारत ने अपना विरोध कड़ाई से दर्ज करा दिया है। मंत्री ने कहा कि देश ऐसी घटनाओं को कभी माफ नहीं करेगा और भारत हर घटना पर निगाह रख रहा है। उन्होंने हिंदुओं की हत्या को ‘शर्मनाक और निंदनीय’ बताते हुए उम्मीद जताई कि सबल नेतृत्व इस पर संज्ञान लेकर कोई निर्णय लेगा।
https://ift.tt/ztFb9Nd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply