मऊ जिले में समाजवादी पार्टी के दिवंगत विधायक सुधाकर सिंह के निधन के बाद शोक संवेदनाएं व्यक्त करने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री तथा मऊ के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव उनके पैतृक गांव भावनपुर पहुंचे। मंत्री यादव मंगलवार दोपहर लगभग 2 बजे भावनपुर स्थित दिवंगत विधायक के आवास पर पहुंचे। उन्होंने सुधाकर सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रभारी मंत्री ने सुधाकर सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे एक सादगीपूर्ण, जनकल्याण के प्रति समर्पित और जनता की आवाज़ उठाने वाले लोकप्रिय जननेता थे। उनका असमय निधन जिले ही नहीं, पूरे प्रदेश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है। मंत्री यादव ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। विधायक के निधन के छठे दिन भी उनके पैतृक आवास पर जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों का तांता लगा रहा। मंत्री के पहुंचने पर क्षेत्र के अनेक ग्रामीण भी मौजूद थे, जिन्होंने दिवंगत विधायक को श्रद्धांजलि अर्पित की।
https://ift.tt/qp08AkL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply