दैनिक भास्कर संवाददाता हापुड़ जिले के हापुड़ ब्लॉक की अनवरपुर पंचायत के प्रधान नरेश चंद सैनी से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं।
नमस्कार, नरेशचंद सैनी वर्तमान में प्रधान ग्राम अनवरपुर जिला हापुड़। और मैंने लाइटें आदि लगवाई हैं, हर खंभे पर लगवाई हैं। पंचायत घर बनवाया है, डंपिंग यार्ड बनवाया है, शौचालय बनवाया है। और दो-तीन सड़कें ढाई-ढाई सौ मीटर की बनवाई हैं, जो आरसीसी से निर्मित करवाई हैं। नल आदि सभी की मरम्मत करवा रहा हूँ। और नालियाँ भी बनवाई हैं। सोनी जी। और जो कार्य शेष रह गए हैं, उन्हें मैं अपने इस कार्यकाल में, यदि ग्रामवासी चाहेंगे तो अवश्य करवाऊँगा। और सभी खबरें दैनिक भास्कर से मिलती रहेंगी। सोनी जी।
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
https://ift.tt/05hwgtc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply