दैनिक भास्कर संवाददाता महराजगंज जिले के महाराजगंज ब्लॉक की करमाहा पंचायत के प्रधान अमरजीत साहनी, प्रधान से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं।
मेरा नाम अमरजीत साहनी है, मैं इस गांव का ग्राम प्रधान हूं। मेरे गांव में आज जिस पंचायत भवन में बैठे हैं आप देख ही रहे हैं, यह सबसे बेहतर पंचायत भवन है, बगल में सीएससी सेंटर बनवा रहा हूं, दो आंगनवाड़ी केंद्र बनाए। उसके अलावा हमने आरआरसी सेंटर बनाया, जिसमें गांव का कचरा ले जाकर वहां हम स्टोर करके रीसाइक्लिंग करते हैं, जिससे कई लोगों को रोजगार मिला। हमने अमृत सरोवर बनाया, खेल मैदान बनाया, बारह गांव के मजरों में हमने सीसी इंटरलॉकिंग रोड, नाली, भूमिगत नाली यह सब बनाकर दिया है। भविष्य में गांव के लोगों ने मुझे अगर एक बार पुनः अवसर दिया तो इस गांव को जिले में नहीं, प्रदेश में और प्रदेश के अलावा इस देश में इस गांव का नाम मैं स्थापित करूंगा। अभी बीच में मैं दिल्ली गया था और जो सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा मुझे स्पेशल ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया था और मैंने ट्रेनिंग में हिस्सा लिया।
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
https://ift.tt/7MhvLxp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply