दैनिक भास्कर संवाददाता बागपत जिले के बागपत ब्लॉक की अहेरा पंचायत के प्रधान हरकरण सिंह से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं।
मेरा नाम हरकरण सिंह है और मैं अहेड़ा और दुड़बा का सन 2021 से प्रधान हूं। और दो गांव लगते हैं, दुड़बा, अहेड़ा। और उससे बाद जो भी मैंने काम किए, पहली बात तो यह गैस लाइन हमारे गांव में आई। उसकी हमने वह की, सड़क पर जो पानी भरता था वहां नाली बनवाई,नाला बनने लग रहा है। और सीसी रोड बनवाया और गांव में जितने भी खरंजे थे सबकी मरम्मत कराई। और जो है जितना भी काम हो सकता है उतना किया। पंचायत भवन का बहुत ही सुंदर सौंदर्यकारण कराया, जो बहुत ही बढ़िया है, उसमें ही सामूहिक लैट्रिन बाथरूम भी है और उसी में वह है जो रोजाना सफाई सफाई भी होती है उसकी। और सचिवालय की बिल्कुल एकदम साफ सफाई होती है,और गेट से और वहां तक की सीसी रोड बनवाई, बहुत बढ़िया गांव में घुसते के साथ ही। और एक मोहल्ला है उसको पूरे मोहल्ले में कोई जगह नहीं छोड़ी कि हमने, जहां रास्ते ना बनवाये हो, वहां पूरे मोहल्ले का हमने साफ सफाई कराई और उसका पूरा खरंजा का काम कराया, सभी जगह खरंजे लग गए। दुड़बा में टंकी लग गई, अहेड़ा में टंकी लगी, जो खरंजे पड़े थे वह टूटते थे सब सही करा दिए। जो भी उन्होंने पड़े तोड़े थे। आने वाले समय में मौका मिलेगा तो जो कार्य नहीं हुए हैं उन्हें पूरा कर देंगे। मेरी ग्राम पंचायत की खबर को देखने के लिए दैनिक भास्कर डाउनलोड करें।
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
https://ift.tt/rh1FZ70
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply