दैनिक भास्कर संवाददाता बागपत जिले के बागपत ब्लॉक की शिकोहपुर पंचायत के प्रधान उर्मिला देवी (विनीत तोमर प्रतिनिधि) से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं।
मैं विपिन तोमर, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, गाँव शिकोहपुर। मेरी माताजी 26 मई 2021 को प्रधान पद पर निर्वाचित हुई थीं। निर्वाचित होने के बाद, सर्वप्रथम हमने गाँव की साफ-सफाई पर ध्यान दिया और गाँव में व्याप्त गंदगी को दूर करवाया। इसके उपरांत, जितनी भी सड़कें खराब थीं, उन सभी को सीसी रोड में परिवर्तित करवाया। गाँव में अंधेरे की समस्या को दूर करने के लिए स्ट्रीट लाइट और हाई मास्क लाइटें लगवाई गईं। अब शायद हमारे गाँव से अधिक रोशनी कहीं और ना हो। इसके अतिरिक्त, प्राथमिक विद्यालय और पंचायत घर में वाटर कूलर स्थापित करवाए गए। हमारे प्राथमिक विद्यालय में शौचालय की स्थिति अत्यंत दयनीय थी, जहाँ इंटरलॉक टाइल्स लगवाई गईं और टाइलीकरण करवाया गया। कई नालों का भी निर्माण करवाया गया। और जितने भी काम थे, उनमें हमारे गाँव का शमशान घाट भी शामिल है, जिसकी स्थिति बहुत ही भयावह थी। माननीय मंत्री के.पी. मलिक से मिलकर शमशान घाट का निर्माण करवाया। गाँव में पानी की टंकी के निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध करवाई गई और उसका निर्माण करवाया गया। और भी बहुत से कार्य हमने करवाए हैं। जो कार्य शेष रह गए हैं, उन्हें आगे अवसर मिलने पर पूरा किया जाएगा। मेरे गाँव शिकोहपुर की खबरें देखने के लिए दैनिक भास्कर डाउनलोड करें।
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
https://ift.tt/xqbSpiD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply