भदोही विकासखंड की ग्राम पंचायत घसकरी में प्रधान के खिलाफ वित्तीय अनियमितता की शिकायत करने वाले कमलाकांत दुबे (55 वर्ष) की बुधवार रात एक वाहन की टक्कर से मौत हो गई। परिजनों ने घसकरी के प्रधान मनीष कुमार यादव और उनके परिवार पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्रामीणों के अनुसार, कमलाकांत रात लगभग 9:30 बजे अपनी दुकान बंद कर रहे थे। वे एक शटर बंद कर दूसरे शटर में ताला लगाने जा रहे थे, तभी एक अर्टिगा कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पुत्र विवेक कुमार दुबे ने आरोप लगाया है कि उनके पिता की हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि जिस अर्टिगा से उनके पिता को कुचला गया, उसमें प्रधान मनीष कुमार यादव भी बैठे थे। विवेक ने प्रधान और उनके परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है। विवेक कुमार दुबे ने रजपुरा पुलिस चौकी पर लापरवाही का आरोप भी लगाया। उन्होंने बताया कि उन्हें और उनके पिता को पहले से ही हत्या की आशंका थी, जिसकी तहरीर रजपुरा पुलिस चौकी में दी गई थी। हालांकि, इसके बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। घटना के बाद, मृतक के बेटे द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित अन्य लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचनात्मक कार्रवाई जारी है। गौरतलब है कि मृतक कमलाकांत दुबे ने प्रधान मनीष कुमार यादव पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से जांच की मांग की थी। जांच में प्रधान मनीष कुमार यादव 9 लाख 49 हजार 703 रुपए के अनियमित भुगतान के दोषी पाए गए थे। इस अनियमितता के चलते, जिला मजिस्ट्रेट शैलेश कुमार ने 10 दिसंबर को प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों को सीज कर दिया था। साथ ही, पंचायत के कार्यों के संचालन के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित करने के निर्देश एसडीएम को दिए गए थे। ग्राम पंचायत सचिव के विरुद्ध भी कार्रवाई की तैयारी जिला विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा की जा रही है।
https://ift.tt/YDql10L
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply