सीतापुर में शैक्षिक संस्थानों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने सख्त रुख अपनाया है। शुक्रवार दोपहर जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता और शैक्षिक व्यवस्था की गहन समीक्षा की। निरीक्षण में मिली कमियों पर जहां उन्होंने फटकार लगाई गई, वहीं संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण और प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने सबसे पहले कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शैक्षिक भवन, ग्राम केसरा, विकास खंड मछरेहटा तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय ब्रम्हावली, विकास खंड गोंदलामऊ में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों विद्यालयों में बन रहे एकेडमिक ब्लॉक और छात्रावास के कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कार्यदायी संस्था यूपीसीएलडीएफ को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि सभी कार्य उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूरे किए जाएं, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं से संवाद किया और उनके रहन-सहन, शिक्षा एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बच्चों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं और शिक्षक शिक्षण कार्यों में पूरी रुचि लेकर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें। इसके बाद जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय ब्रम्हावली (कंपोजिट), ग्राम पंचायत करूवामऊ, विकास खंड गोंदलामऊ का औचक निरीक्षण किया। यहां निपुण तालिका रजिस्टर में कमियां पाए जाने पर प्रधानाध्यापिका अनुराधा को कड़ी फटकार लगाई गई। बच्चों की कम उपस्थिति पर भी नाराजगी जताते हुए उपस्थिति सुधारने के निर्देश दिए गए। विद्यालय में साफ-सफाई और मूलभूत सुविधाओं की कमी पाए जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी सिमी निगार से स्पष्टीकरण मांगा गया तथा प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कक्षा तीन के छात्र से पुस्तक पढ़वाकर उसकी शैक्षिक क्षमता परखीं और बच्चे के सही ढंग से पढ़ने पर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/91xaPYL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply