शाहजहांपुर में एंटी करप्शन टीम ने खंड शिक्षा अधिकारी और एक सहायक शिक्षक को 5,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों पर एक प्रधानाध्यापक की अनुपस्थिति के निस्तारण के बदले रिश्वत मांगने का आरोप है। मामला कलान क्षेत्र के देवहड़ा प्राथमिक विद्यालय से जुड़ा है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डब्ल्यू कुमार ने बरेली स्थित एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि उनकी अनुपस्थिति के निस्तारण के लिए कलान के खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार मिश्र और सहायक शिक्षक सुशील कुमार सिंह उनसे 5,000 रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायतकर्ता का आरोप है कि पहले इन अधिकारियों ने 50,000 रुपए की मांग की थी। जिसे बाद में घटाकर 5,000 रुपए कर दिया गया। शिकायत की जांच के बाद एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई की योजना बनाई। सोमवार शाम को टीम ने शिकायतकर्ता को कलान कार्यालय के बाहर एक मिठाई की दुकान पर रिश्वत देने के लिए भेजा। जैसे ही खंड शिक्षा अधिकारी और सहायक अध्यापक ने रिश्वत की रकम ली। पहले से घात लगाए बैठी एंटी करप्शन टीम ने दोनों को मौके पर ही रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को कटरा थाना लाया गया। जहां उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। सीओ तिलहर ज्योति यादव ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि एंटी करप्शन टीम द्वारा पूरे मामले की विधिक प्रक्रिया कटरा थाने में की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और आमजन में एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई की सराहना की जा रही है।
https://ift.tt/oTUlHNM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply